Gujarat Crime News : अधिकारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक ने छात्राओं को धमकी दी थी कि अगर किसी को इस बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि छात्राओं ने धमकी मिलने के बाद भी अपने माता-पिता और दूसरे शिक्षकों को इस घटना के बारे में बता दिया.
15 May, 2024
Gujarat Crime News : गुजरात के जामनगर जिले के एक सैनिक स्कूल में दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने स्कूल के अस्थायी संगीत शिक्षक को हिरासत में लिया है. अधिकारी ने बताया कि ये घटना बालाचडी गांव के सैनिक स्कूल की है और आरोपित शिक्षक का नाम पवन जगदीश कुमार डांगी है.
संगीत टीचर को 15 पहले ही स्कूल में रखा गया था
जोडिया पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएल जाला ने कहा कि आरोपित राजस्थान के जोधपुर का एक बैंडमास्टर है, जिसे स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट्स को संगीत शिक्षक के रूप में 15 दिन पहले ही रखा था. उन्होंने आगे कहा कि 12 साल की उम्र की दो छात्राओं ने हाल स्कूल प्रशासन से कुछ दिनों पहले ही शिकायत की थी कि आरोपित ने संगीत सिखाने के बयाने गलत तरीके से टच किया था.
छात्राओं को आरोपित शिक्षक ने दी धमकी
वहीं अधिकारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक ने छात्राओं को धमकी दी थी कि अगर किसी को इस बारे में बताया. पुलिस ने कहा कि छात्राओं ने धमकी मिलने के बाद भी अपने माता-पिता और दूसरे शिक्षकों को इसके बारे में बताया, जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने जोडिया पुलिस थाने में संपर्क किया. पुलिस ने कहा कि छात्राओं ने धमकी मिलने के बाद भी अपने माता-पिता और दूसरे शिक्षकों को इसके बारे में बताया, जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने जोडिया पुलिस थाने में संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
