Forex Scam: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक विदेशी मुद्रा घोटाला सिंडिकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है.
Forex Scam: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक विदेशी मुद्रा घोटाला सिंडिकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड ने कई राज्यों में व्यापारियों, पेशेवरों और ट्रैवल कंपनियों को करोड़ों की चपत लगाई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार शर्मा (31) कोलकाता में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में वांछित था. आरोपी ने कोलकाता में एक पीड़ित को विदेशी मुद्रा व्यापार सौदे में भारी मुनाफे का लालच दिया था. पीड़ित को झांसे में लेकर लगभग 14.5 लाख रुपये मूल्य के 15,000 अमेरिकी डॉलर और 1,000 यूरो लेकर फरार हो गया था. पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपी शर्मा एक बेहद संगठित धोखाधड़ी सिंडिकेट संचालित करता था.
खुद को बताता था फिल्म निर्माता
आरोपी पीड़ितों को आकर्षक विदेशी मुद्रा व्यापार में भारी मुनाफे का लालच देता था. आरोपी कभी-कभी फिल्म निर्माता के रूप में खुद को पेश करके भी लोगों को फंसाता था. उसने खुद को एक फिल्म निर्माता के रूप में पेश किया और व्यवसायियों का विश्वास हासिल करने के लिए पांच सितारा होटलों में बैठकें आयोजित कीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य, शर्मा का भतीजा मयंक, बाउंसर और मेकअप आर्टिस्ट जैसे किराए के सहयोगी पीड़ितों को यह विश्वास दिलाने के लिए आलीशान सेटअप तैयार करते थे कि बड़े पैमाने पर फिल्म व डाक्यूमेंट्री का निर्माण हो रहा है. डीसीपी ने कहा कि पीड़ितों को होटल के कमरों के अंदर डॉलर या यूरो सौंपने के लिए कहा जाता था, जिसके बाद गिरोह वैकल्पिक निकास द्वारों से भाग जाता था. सिंडिकेट कई फोन का इस्तेमाल करता था. बार-बार सिम कार्ड बदलता था, धोखाधड़ी करने के तुरंत बाद हवाई यात्रा करता था और ऑपरेशन के दौरान मिर्च स्प्रे और क्लोरोफॉर्म जैसी चीजें रखता था.
कोलकाता से दबोचा
पुलिस ने कहा कि आरोपी शर्मा के खिलाफ 6 दिसंबर को कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. उन्होंने कहा कि इनपुट पर कार्रवाई करते हुए 6 दिसंबर को एक टीम ने आरोपी को पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में ट्रेस किया और निगरानी आधारित ट्रैकिंग के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नकदी खर्च कर देते थे. डीसीपी ने बताया कि शर्मा पहले भी मुंबई और दिल्ली में कई धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा है. महामारी के दौरान अपने इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय में नुकसान होने के बाद उसने बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा धोखाधड़ी की. डीसीपी ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने किया नया एलान, 1 लाख लोगों के साथ करेंगे ये आयोजन
