Home मनोरंजन Smriti Mandhana के बाद Palash Muchhal ने भी लगाया शादी पर फुल स्टॉप! सिंगर ने दे डाली वॉर्निंग

Smriti Mandhana के बाद Palash Muchhal ने भी लगाया शादी पर फुल स्टॉप! सिंगर ने दे डाली वॉर्निंग

by Preeti Pal
0 comment
Smriti Mandhana के बाद Palash Muchhal ने भी लगाया शादी पर फुल स्टॉप! सिंगर ने दे डाली लोगों को वॉर्निंग

Palash Muchhal: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना काफी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अब फाइनली उन्होंने और पलाश ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

07 December, 2025

Palash Muchhal: इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल ने आखिरकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. दरअसल, पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया में उड़ रही उनकी शादी की खबरों, और पोस्टपोनमेंट के बीच अब खुद स्मृति ने साफ कर दिया है कि उनकी शादी कॉल ऑफ हो चुकी है. साथ ही उन्होंने सभी से गुज़ारिश की है कि इस टॉपिक को यही खत्म कर दिया जाए. इसके अलावा दोनों फैमिलीज़ की प्राइवेसी का भी सम्मान किया जाए.

पहली बार तोड़ी चुप्पी

पिछले एक महीने से स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ पर तरह-तरह की बातें चल रही थीं. 23 नवंबर को म्यूजिशियन पलाश मुच्छल से उनकी शादी होनी थी. हालांकि, तब स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से शादी टल गई. इसी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा सा हो गया. अब इतने दिनों बात स्मृति ने सोशल मीडिया पर लिया- मुझे क्लियर करना है कि शादी अब कॉल ऑफ हो चुकी है. मैं चाहती हूं कि इस मुद्दे को यहीं बंद कर दिया जाए. उन्होंने ये भी बताया कि वो बहुत प्राइवेट इंसान हैं, लेकिन इतने हंगामे के चलते अब उन्हें खुद सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ रही है.

फैमिली को दें स्पेस

स्मृति मंधाना ने फैन्स और मीडिया से रिक्वेस्ट की कि वो दोनों परिवारों को प्राइवेसी और सम्मान दें. उन्होंने लिखा- कृपया इस समय हमें स्पेस दें ताकि हम सब चीजों को संभाल सकें और आगे बढ़ सकें. इसके अलावा स्मृति ने ये भी साफ कर दिया है कि आगे भी उनका पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर ही रहेगा. उन्होंने लिखा- मेरे लिए सबसे बड़ा मकसद हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है. मैं भारतीय टीम के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना जारी रखना चाहती हूं.

यह भी पढ़ेंः 2025 बना Akshaye Khanna का साल, ‘छावा’ के बाद अब Ranveer Singh की Dhurandhar में छाए

पलाश मुच्छल का बयान

स्मृति मंधाना के पोस्ट के कुछ ही मिनटों बाद पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान शेयर किया और लिखा कि, उन्होंने रिश्ते से आगे बढ़ने का फैसला किया है. ये समय उनके लिए बहुत बहुत ही मुश्किल टाइम है. पलाश ने आगे लिखा कि, लोग बिना किसी सच्चाई के इतनी आसानी से अफवाहें फैला रहे हैं. ये देखकर दुख होता है. इन सबके अलावा पलाश ने वॉर्निंग देते हुए लिखा कि, उनकी टीम उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, जो झूठी बातें फैला रहे हैं.

पलाश की वॉर्निंग

पलाश ने एक आगे लिखा- उम्मीद है हम समाज के रूप में इतना तो सीखें कि बिना सोचे-समझे किसी पर जजमेंट न पास करें. आपके शब्द भी ज़ख्म दे सकते हैं. वैसे, कुछ दिन पहले पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल भी इस मामले पर बात कर चुकी हैं कि दोनों परिवार बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं और पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं. खैर, 28 साल स्मृति मंधाना लगभग 10 साल से भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शामिल है. ऐसे में वो साल 2026 के बिज़ी क्रिकेट कैलेंडर को लेकर फिर से मैदान पर पूरी एनर्जी के साथ लौटना चाहती हैं.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की स्क्रीन से कहीं बड़ी है मेजर Mohit Sharma की कहानी, जानें देश के असली हीरो के बारे में

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?