जिले के रोडकली गांव में 24 वर्षीय एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. क्योंकि वह बच्चों को अपने प्रेम संबंध में बाधा मानती थी.
Muzaffarnagar (UP): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रेम में अंधी मां ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. वारदात के बाद महिला प्रेमी के साथ हनीमून पर जाने की तैयारी में थी, तभी आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिले के रोडकली गांव में 24 वर्षीय एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. क्योंकि वह बच्चों को अपने प्रेम संबंध में बाधा मानती थी. पुलिस ने बताया कि कहा कि आरोपी महिला मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रेमी जुनैद फरार है.
महिला ने कबूला अपना अपराध
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मुस्कान के दो बच्चे बेटा अरहान (5) और बेटी इनाया (1) गुरुवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान वारदात में मां के शामिल होने की बात सामने आई और उसे हिरासत में ले लिया गया. आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को मुस्कान ने बताया कि उसके बच्चे उसके प्रेमी जुनैद के साथ एक नया जीवन शुरू करने में बाधा बन रहे थे, इसलिए उसने उन्हें मारने का फैसला किया.
महिला ने दोनों बच्चों को जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मुस्कान का जुनैद के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था. उसका पति वसीम वर्तमान में चंडीगढ़ में काम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि महिला ने दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ हनीमून पर जाने की योजना बनाई थी.
संत कबीर नगर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या
Sant Kabir Nagar (UP): यूपी के संत कबीर नगर जिले में शुक्रवार को विरोधियों ने युवक (20) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने मृतक की पहचान पचटोरवा गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम के रूप में की. गुरुवार की रात इब्राहिम और गांव के ही एक व्यक्ति जिशान के बीच फोन पर हुई कहासुनी हो गई.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिशान और उसका भाई वसीम गांव पहुंचे, जिसके बाद जिशान और इब्राहिम के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान जिशान ने मोहम्मद इब्राहिम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने पर गंभीर चोट आई. फिलहाल जिशान और वसीम दोनों फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से पुणे जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट को नहीं थी कोई खबर