Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच में जारी तीन से युद्ध अभी किसी खास समझौते पर नहीं पहुंचा है और इसी कड़ी में रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के दो शहरों पर हमला कर दिया है.
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के खिलाफ एक तरफा बढ़त बना रखी है और इसी कड़ी में रूसी ड्रोन यूक्रेन के दो शहरों पर हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और क्रेमलिन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अगले सप्ताह प्रत्यक्ष शांति वार्ता के नए दौर की बातचीत के लिए तारीखों की घोषणा की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि रूसी ड्रोन ने दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा और उत्तरपूर्व शहर खार्किव को निशाना बनाया. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि 20 से अधिक ड्रोन हमले में 17 और 12 साल लड़कियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. उन्होंने आगे कहा कि रूस निशाना बनाकर हमारे लोगों पर हमला कर रहा है.
रूस पर बढ़े आर्थिक दबाव : जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूरोपीय संघ से रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने का आग्रह किया है. साथ ही रूस बीते तीन सालों से हमला कर रहा है और अभी तक उसने अपने हमले में कोई नरमी नहीं बरती है. यह 1 हजार किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति के कुछ हिस्सों पर गर्मियों में आक्रामक हमले कर रहा है और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर लंबी दूरी के हमले जारी रखे हुए हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने शुक्रवार को कहा कि अगले दौर की शांति वार्ता की तारीख पर अगले सप्ताह सहमति बनने की उम्मीद है. कीव के अधिकारियों ने हाल ही में रूस के साथ वार्ता फिर से शुरू करने के बारे में बात नहीं की है. उन्होंने बताया कि लास्ट टाइम 2 जून को इंस्ताबुल में प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान बातचीत हुई थी और यूक्रेन ने हमेशा की तरह युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था.
घायल सैनिकों का होना चाहिए आदान-प्रदान
बता दें कि दोनों देशों के बीच में छोटी वार्ता के दौर में केवल कैदियों और घायल सैनिकों के आदान-प्रदान पर समझौते हुए थे. साथ ही यूक्रेन और रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नवीनतम अदला बदली की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें कितने सैनिक शामिल थे. जेलेंस्की ने कहा कि घर लौटने वाले ज्यादातर लोग दो साल से ज्यादा समय में कैद में थे. इसके अलावा ओडेसा पर रूस के रात्रिकालीन हमले की वजह से लगी आग ने चार मंजिला आवासीय इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और उसके कुछ इमारत ढह गए. साथ ही 23 मंजिला ऊंची इमारत की ऊपरी मंजिलों में आग पूरी तरह से फैल गई थी और स्थिति बिगड़ती देख इमारत से 600 निवासियों को बाहर निकाल लिया गया. यूक्रेन की आपातकालीन सेवार के मुताबिक, खार्किव में कम से कम आठ ड्रोन ने नागरिक बुनियादी पर ढांचे हमला किया, जिसमें दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- ईरान-इजरायल युद्ध, अमेरिका का फैसला दो हफ्तों में, नेतन्याहू बोले- दुनिया का चेहरा बदल देंगे