Air India Flight: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सभी एयरलाइंस ज्यादा संवेनशील हो गई है. यात्रियों की सुरक्षा में रत्ती भर की चूक नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
दिल्ली से पुणे जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट से शुक्रवार एक पक्षी टकरा गया. जिसकी जानकारी सामने आने के बाद फ्लाइट की रिटर्न यात्रा कैंसिल कर दी गई. हालांकि पायलट को पक्षी के टकराने की खबर नहीं हुई थी. लेकिन जब विमान ने लैंडिंग की तब जाकर इस बात का पता लगा. इसके बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइट की वापसी को रद्द कर दिया गया. ये विमान पुणे के एयरपोर्ट पर रोका गया है. एयर इंडिया ने इसके बारे में जानकारी दी कि फ्लाइट को रोका गया है और इंजीनियर्स इसकी गहन जांच कर रहे हैं.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
गौर करने वाली बात है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सभी एयरलाइंस ज्यादा संवेनशील हो गई है. यात्रियों की सुरक्षा में रत्ती भर की चूक नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एयर इंडिया ने फ्लाइट के पुणे में लैंड होने के बाद कहा कि 20 जून को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI-2470 में अचानक पक्षी टकराने के बाद इसकी वापसी की उड़ान को रद्द किया गया है. इसके बारे में हमें फ्लाइट के लैंड होने के बाद जानकारी मिली थी. इसके साथ ही एयर इंडिया ने बयान में ये भी कहा कि जो भी यात्री वहां फंसे हुए हैं उन्हें भी आवास उपलब्ध कराया जाएगा, इसके अलावा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
प्लेन से पक्षी टकराने पर क्या होता है?
जब कोई पक्षी प्लेन से टकराता है, तो इसे “बर्ड स्ट्राइक” कहा जाता है, जो विमान के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. यह आमतौर पर उड़ान के दौरान, विशेष रूप से टेकऑफ या लैंडिंग के समय होता है. छोटे पक्षी टकराने पर मामूली नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन बड़े पक्षी (जैसे गिद्ध या बगुले) इंजन, विंडशील्ड, या अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे इंजन बंद होना, नियंत्रण खोना, या आपातकालीन लैंडिंग की स्थिति बन सकती है. इससे विमान को मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत होती है. हवाई अड्डों पर पक्षियों को भगाने के लिए शोर, लेजर, या बाज जैसे उपायों का उपयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें..इस्लामिक देशों के 5,000 से ज्यादा अकाउंट्स असम में एक्टिव! सीएम सरमा का बड़ा आरोप