ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को नहर के पास बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चे डूब गए.हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. शाम को घरों में चूल्हे तक नहीं जले. घटना पयागपुर तहसील के सुजानडीह गांव में नहर के तटबंध के पास हुई. पयागपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अश्विनी पांडे ने बताया कि जैनुल आबिदीन (10), दस्तगीर (9) और उसका भाई मोहम्मद आलम (7) मंगलवार सुबह नहर के किनारे बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने गए थे.
परिजनों के मिलेगी वित्तीय सहायता
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे नहाते समय दलदल में फंसकर डूब गए. इस बात की सूचना जब गांव में पहुंची तो ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागे. ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इलाके में नहर चौड़ीकरण का काम चल रहा था. निर्माण के दौरान मिट्टी खोदने के कारण एक गहरा गड्ढा बन गया था. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था, जिससे यह खतरनाक हो गया और बच्चों की जान चली गई. एसडीएम पांडे ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और आपदा राहत प्रावधानों के तहत जल्द ही परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
झेलम नदी में डूबे बच्चे की तलाश जारी
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में झेलम नदी में फिसलकर डूबे 14 साल के बालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के जुहामा इलाके में नदी में नहाते समय बालक डूब गया था.बालक को तलाशने के लिए एसडीआरएफ, बारामूला पुलिस और स्थानीय निवासियों का संयुक्त बचाव अभियान जारी है.
तालाब में एक ही परिवार के चार सदस्यों के मिले शव
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव तालाब में मिले. मृतकों में व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे शामिल हैं. रामसर के सर्किल ऑफिसर मानाराम गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि सभी ने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि शिवलाल, उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव उंडू स्थित उसके घर के पास बने तालाब में मिले. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवलाल जयपुर में हस्तशिल्प का काम करता था. शिवलाल, उसकी पत्नी और दो बच्चों की रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तत्परता से जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलने पर बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल और एमओबी की टीमों को मौके पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ेंः Crime: हत्या के बाद कचरे में फेंका पार्टनर का शव, फिल्मी स्टाइल में खुलीं मामले की परतें