कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने हत्या के बाद अपनी पार्टनर के शव को कचरे के ट्रक में फेंक दिया. हालांकि, शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी पार्टनर से हुए विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को कचरे के ट्रक में फेंक दिया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला का शव बोरी में भरकर कचरा ट्रक में फेंकने का मामला सामने आया है. सोमवार को महिला के साथी को शराब के नशे में झगड़े के बाद हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कैसे खुला मामला?
पुलिस के मुताबिक, शव रविवार को स्थानीय लोगों ने देखा, जिन्होंने चेन्नम्मानकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया. मृतक की पहचान उसी इलाके की निवासी आशा के रूप में हुई है, जो असम के 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ रह रही थी. पुलिस ने बताया कि दोनों एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करते थे, जिन्हें एग्रीगेटर ऐप के माध्यम से काम पर रखा गया था. दंपति ने इलाके में एक घर किराए पर लिया था और खुद को “पति और पत्नी” के रूप में पेश किया था, हालांकि पुलिस ने कहा कि इसकी कानूनी रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
कैसे हुई मौत?
पुलिस ने कहा, “शनिवार की रात आशा नशे की हालत में घर लौटी, जिसके कारण उसके साथी के साथ तीखी बहस हुई. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने उसके शव को बांधकर एक बोरी में भर दिया और शनिवार देर रात से रविवार सुबह के बीच किसी समय उसे कूड़े के ट्रक में फेंक दिया.” डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने बताया, “आशा और वह व्यक्ति एक साल से अधिक समय से साथ रह रहे थे. घटना की रात शराब के नशे में हुई बहस मारपीट में बदल गई, जिसके दौरान कथित तौर पर उसकी दम घुटने से मौत हो गई.” स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर चेन्नम्मानकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि आशा विधवा थी. उसके और उस व्यक्ति के पिछले विवाह से दो-दो बच्चे थे और साथ रहने से पहले ही उनका तलाक हो चुका था. आगे की जांच जारी है. पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई मजदूरों की मौत की खबर, रेस्क्यू जारी