2026 Trending Courses: अगर आप इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं तो आपको अपने फ्यूचर के लिए सही कोर्स चुनना होगा, जो डिमांडिग और सिक्योर जॉब दे सके.
7 January, 2026
2026 Trending Courses: आज की तेजी से बदलती दुनिया में फ्यूचर सिक्योर जॉब पाना बहुत मुश्किल है. इसके लिए जरूरी है कि आप भेड़चाल से हटकर भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयारी करें. जो स्टूडेंट समय के साथ टेक्नोलॉजी को अपनाते हैं, उनके लिए नए करियर के मौके खुलते हैं. अगर आप इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं तो आपको अपने फ्यूचर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे फील्ड्स को चुनना चाहिए. इन फील्ड में आपकी जॉब सिक्योर भी रहेगी और सैलरी भी अच्छी होगी. यहां देखें ट्रेंडिंग कोर्स की पूरी लिस्ट.
B.Tech in Artificial Intelligence and Machine Learning
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को भविष्य की सबसे प्रभावशाली टेक्नोलॉजी माना जाता है. हेल्थकेयर से लेकर फाइनेंस और स्मार्ट सिटी जैसे सेक्टर्स में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. यह कोर्स स्टूडेंट को मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, डेटा मॉडलिंग और एल्गोरिदम जैसी एडवांस्ड टेक्निकल स्किल्स सिखाता है. AI और ML में ग्रेजुएट होने वाले छात्र अपने करियर की शुरुआत में ₹8 लाख से ₹30 लाख तक का सैलरी पैकेज कमा सकते हैं और एक्सपीरियंस के साथ यह सैलरी करोड़ों तक पहुंच सकती है.

B.Sc. in Cybersecurity / Ethical Hacking
डिजिटलाइजेश का जितना फायदा है, उतना ही नुकसान भी. ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी और हैकिंग से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की बहुत ज़्यादा डिमांड है. इस कोर्स में नेटवर्क सिक्योरिटी, एन्क्रिप्शन, पेनेट्रेशन टेस्टिंग और डिजिटल फोरेंसिक जैसे टॉपिक शामिल हैं. साइबर सिक्योरिटी में ग्रेजुएट होने के बाद, स्टूडेंट्स ₹8 लाख से ₹25 लाख तक का सैलरी पैकेज पा सकते हैं, और अनुभव बढ़ने के साथ यह सैलरी ₹50 लाख से ज़्यादा हो सकती है.
B.Sc in Data Science / Data Analytics
डिजिटल युग में, डेटा को सबसे कीमती संपत्ति माना जाता है. आज लगभग हर कंपनी अपने बिजनेस के फैसले डेटा के आधार पर लेती है, इसलिए डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनालिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यह कोर्स डेटा माइनिंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, स्टैटिस्टिक्स और बिग डेटा टेक्नोलॉजी जैसे सब्जेक्ट पर फोकस करता है. ग्रेजुएशन के बाद, स्टूडेंट्स ₹7 लाख से ₹20 लाख तक का पैकेज कमा सकते हैं, जबकि एक्सपीरियंस के साथ नंबर बढ़ते जाते हैं.

BBA in Digital Marketing and Business Analytics
आने वाले समय में सभी बिजनेस की ग्रोश सोशल मीडिया पर डिपेंड करेगी, इसलिए कंपनियां अब पुरानी ब्रांडिंग तरीकों के बजाय ऑनलाइन मार्केटिंग पर ज़्यादा ध्यान दे रही हैं. यह कोर्स SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एनालिटिक्स, कंज्यूमर बिहेवियर और बिजनेस स्ट्रेटेजी जैसी जरूरी स्किल्स सिखाता है. डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस एनालिटिक्स में ग्रेजुएट होने के बाद, स्टूडेंट्स ₹5 से ₹12 लाख की शुरुआती सैलरी कमा सकते हैं.

Bachelor of Design in UX/UI Design
आज, किसी भी ऐप या वेबसाइट की सक्सेस उसके यूजर एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है. UX/UI डिजाइनर ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाने का काम करते हैं जो आसान और यूज़र-फ्रेंडली हों. यह कोर्स डिजाइन थिंकिंग, यूजर रिसर्च, प्रोटोटाइपिंग और इंटरफेस डिजाइन में ट्रेनिंग देता है. UX/UI डिजाइन में ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स को ₹8 से ₹18 लाख की शुरुआती सैलरी मिल सकती है और एक्सपीरियंस डिजाइनर ₹30 लाख से ज्यादा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Commerce स्टूडेंट ध्यान दें! यहां देखें Top 7 कोर्स की लिस्ट, सिक्योर होगा फ्यूचर
