Commerce Stream Courses: यहां कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर कोर्स की लिस्ट दी गई है, जिससे आपकी सारी कन्फ्यूजन को दूर हो जाएगी.
5 January, 2026
Commerce Stream Courses: कॉमर्स स्ट्रीम के लिए माना जाता है कि इसमें आगे करियर ऑप्शन बहुत कम है. इसलिए बच्चों को यह कन्फ्यूजन रहती है कि वे 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करेंगे और उनका फ्यूचर कैसा होगा. अगर आप भी इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले और उसके आगे की करियर प्लानिंग के बारे में सोचकर टेंशन ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम बताएंगे कि कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं. यहां सभी कोर्स की पूरी लिस्ट दी गई है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
कॉमर्स स्टूडेंट की पहली पसंद चार्टर्ड अकाउंटेंट ही होता है. इसमें अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस और आडिटिंग की पढ़ाई की जाती है. इसके लिए CA फाउंडेशन एग्जाम पास करना पड़ता है, जिसके बाद इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम दिया जाता है.
कपंनी सेक्रेटरी (CS)
इस कोर्स के जरिए आप लीगल एडवाइजर, कंपनी सेक्रेटरी और कॉर्पोरेट प्लानर बन सकते हैं. सबसे पहले आपको सीएस फाउंडेशन का एग्जाम देना होगा और इसके बाद एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल लेवल टेस्ट एग्जाम क्लियर करना होगा.
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA)
कॉस्टिंग और मैनेजमेंट अकाउंटिंग की गहरी समझ के लिए, CMA कोर्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह CMA फाउंडेशन लेवल से शुरू होता है, जिसके बाद इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल होते हैं, जिन्हें पास करना जरूरी है. इसेके बाद, आप कॉस्ट अकाउंटेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, या बिजनेस कंसल्टेंट बन सकते हैं.
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
इस कोर्स के जरिए आप इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल एनालिसिस में करियर बना सकते हैं. इसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और रिस्क एनालिसिस के बारे में पढ़ाया जाता हैं. इसके बाद, आप इन्वेस्टमेंट बैंकर, पोर्टफोलियो मैनेजर या फाइनेंशियल एनालिस्ट बन सकते हैं.
बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB)
अगर आपकी दिलचस्पी कानून और न्याय की दुनिया में है तो LLB एक बेहतरीन ऑप्शन है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद, स्टूडेंट्स 5-साल का इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम कर सकते हैं. इसके बाद, आप वकील, कॉर्पोरेट वकील बन सकते हैं.
बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom)
कॉमर्स स्टूडेंट्स ज्यादातर यही करते हैं. इसमें आप किसी एक सब्जेक्ट के साथ बीकॉम ऑनर्स कर सकते हैं, जिसमें अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस लॉ, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, एंटरप्रेन्योरशिप, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं.
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बिजनेस माइंड लोगों के लिए बीबीए कोर्स सबसे अच्छा है. इस कोर्स के जरिए आप कॉर्पेरेट वर्ल्ड में एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं और बिजनेस मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट और एचआर के पद पर काम कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद आप एमबीए भी कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- Arts Students ध्यान दें! 12वीं के बाद क्या करें की टेंशन खत्म, यहां देखें Top 10 बेस्ट कोर्स की लिस्ट
