Courses for Arts Students: यहां आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर कोर्स की लिस्ट दी गई है, जिससे आपकी सारी कन्फ्यूजन को दूर हो जाएगी.
1 January, 2026
Courses for Arts Students: आर्ट्स स्टूडेंट्स को हमेशा यह कन्फ्यूजन रहती है कि वे 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करेंगे. किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शन कम होते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं. अगर आप भी इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले और उसके आगे की करियर प्लानिंग के बारे में सोचकर टेंशन ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि आप 12वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं. यहां सभी कोर्स की पूरी लिस्ट दी गई है.

1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
अगर सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं या जिन्हें किसी भी एक सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है तो तो इतिहास, राजनीति, इंग्लिश, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र में बीए कर सकते हैं. आपको इससे किसी भी तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मदद मिलेगी. अपनी ग्रैजुएशन के साथ आप यूपीएससी या एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
2. बीए फाइन आर्ट्स (BFA)
अगर आप बहुत क्रिएटिव हैं तो यह कोर्स आपके लिए है. आप पेटिंग, डांस, म्यूजिक या फिल्म प्रोडक्शन में बीए फाइन आर्ट्स कर सकते हैं.
3. बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA-LLB)
कोर्ट-कचहरी और कानून में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों को कानून की पढ़ाई करनी चाहिए. आप 12वीं के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं, जो BA और LLB दोनों की डिग्री प्रदान करता है.
4. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
अगर आप राजनीति और सामाजिक चीजों में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आपको पत्रकारिता का कोर्स करना चाहिए. डिजिटल मीडिया के साथ यह करियर और भी आसान हो जाता है. आप बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं.
5. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
होटल मैनेजमेंट भी एक प्रोफेशनल कोर्स है. इसमें आपको हॉस्पिटैलिटी, हाउस कीपिंग और इवेंट मैनेजमेंट सिखाया जाता है. जिन लोगों को खाना बनाना, घूमना और टीम वर्क करना पसंद है उनके लिए यह करियर बेस्ट है.
6. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बिजनेस माइंड स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स सबसे बेस्ट है. बिजनेस और कॉर्पेरेट फील्ड में जाने के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक अच्छा करियर ऑप्शन है. इसके बाद आप MBA भी कर सकते हैं.
7. बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन आजकल बहुत ट्रेंडिंग और डिमांडिंग है. कंप्यूटर और आईटी में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बेस्ट है. इसमें उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है.
8. डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा (Diploma)
ग्रेजुएशन के अलावा या उसके साथ आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. डिजिटल दुनिया में अब डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग की भी डिमांड बढ़ गई है. डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा कम समय में एक अच्छा करियर बनाने के लिए बेस्ट है.
9. इवेंट मैनेजमेंट और टूरिज्म (Diploma)
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट एंड टूरिज्म कोर्स के जरिए आप ट्रैवल, इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट में एक अच्छा करियर बना सकते हैं.
10. एनिमेशन और मल्टीमीडिया (Diploma)
इसी तरह डिप्लोमा इन एनिमेशन और मल्टिमीडिया भी एक क्रिएटिव और डिमांडिंग कोर्स है. एनिमेशन और एडिटिंग में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा से लेकर बेटे रेहान और बहू अवीवा तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है प्रियंका गांधी की फैमिली
