Home राज्यDelhi दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन संकल्प के तहत कई अपराधी धरे; इन केस को सुलझाया

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन संकल्प के तहत कई अपराधी धरे; इन केस को सुलझाया

by Sachin Kumar
0 comment

Delhi Operation Sankalp : दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत केंद्र शासित प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसा है. इनमें करीब 10 घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

Delhi Operation Sankalp : दिल्ली पुलिस ने दिसंबर के महीने में ‘ऑपरेशन संकल्प’ चलाकर राजधानी में अपराध को कंट्रोल करने का काम किया. साथ ही सेंट्रल दिल्ली में स्नैचिंग और डकैती से लेकर साइबर फ्रॉड और नारकोटिक्स मामलों तक के अपराधों में शामिल होने के आरोप में बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक के बीच अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें मुख्य रूप से डकैती, स्नैचिंग, चोरी, ऑटो-लिफ्टिंग, जुआ, एक्साइज उल्लंघन, साइबर फ्रॉड और आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट लोगों की गिरफ्तारियों की हैं.

दिल्ली पुलिस ने 28 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर महीने में पुलिस ने करीब 19 स्नैचिंग मामले सुलझाए और इस मामलें में करीब 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से करीब 127 मोबाइल, एक ऑटोरिक्शा, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 2,000 रुपये नकद बरामद किए हैं. दूसरी तरफ 12 लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने डकैती से जुड़े 7 मामले सुलझाए हैं. साथ ही चोरी से जुड़े मामलों में 36 केस दर्ज किए हैं और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे करीब 33 लाख रुपये के साथ 19 मोबाइल फोन, एक SUV कार, एक स्कूटर और गहने बरामद किए हैं.

आर्म्स एक्ट के तहत की गई गिरफ्तारी

इसके अलावा पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर भी एक्शन लिया है, जिसमें 36 साइबर धोखाधड़ी के मामलों में 85 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी बीच पुलिस ने बताया कि 534 मोबाइल फोन, कैश, 124 मदरबोर्ड, 138 मोबाइल बैटरी और ‘मेड इन वियतनाम’ लिखे 459 नकली IMEI स्टिकर को बरामद कर लिया गया है. वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत 7 मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें देसी पिस्तौल, कारतूस और चाकू जब्त किए हैं. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत भी लोगों को गिरफ्तार किया, स्मैक बरामदकी, एक्साइज और जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है.

इतने अपराधों पर शिकंजा जमाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन संकल्प को लेकर अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर यह कार्रवाई की गी है, जिसमें दिल्ली पुलिस एक्ट और BNSS के विभिन्न प्रावधानों के तहत 10 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब ने यमन में बरसाए बम, UAE समर्थित STC के ठिकानों को बनाया निशाना, 20 की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?