CUET UG Rule Change 2025 : NTA ने CUET UG के परीक्षा के पैटर्न में नए बदलाव किए हैं. इस बदलाव के चलते छात्रों को अब अकाउंटेंसी के पेपर में विकल्प मिल सकता है.
CUET UG Rule Change 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG 2025 के अकाउंटेंसी के पेपर पैटर्न में नए बदलाव किए हैं. बता दें कि ये बदलाव प्रश्न पत्र के डिजाइन के बीच बेहतर संतुलन के लिए किया गया है. नए पैटर्न के अनुसार अब छात्रों को अकाउंटेंसी के पेपर में यूनिट 5 या उससे जुड़े ऑप्शनल प्रश्नों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. वहीं, यूनिट 1 से 4 तक का मटेरियल प्रश्न पेपर में रहेंगे. इस बदलाव को 22 मई, 2025 से लागू किया जाएगा.
उम्मीदवारों को फिर से दिया मौका
गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने 13 मई से 16 मई के बीच अकाउंटेंसी का पेपर दिया है, उन्हें एक मौका दिया जाएगा कि अगर वह चाहें तो पहले देए गए पेपर को ही मान्य मान सकते हैं या फिर नए बदलाव के तहत दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. इसे लेकर उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जाएगी.
CBT मोड में हो रही है परीक्षा
आपको बता दें कि इस साल CUET UG की परीक्षा CBT मोड में कराई जा रही है. इनमें 37 विषयों के साथ 13 भाषा विषय और 3 डोमेन-स्पेसिफिक विषय के साथ जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही अगर छात्रों किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो वो इस नंबर 011-40759000 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टेंशन फ्री हो जाएं पैरेंट्स ! दिल्ली पुलिस छुड़ाएगी आपके बच्चे की नशे की लत, PTM में होगी शामिल, ये…