ATS के एक अधिकारी ने बताया कि ‘एनोनसेक’ नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप के बारे में सूचना मिलने पर एटीएस की एक टीम ने अंसारी और उसके दोस्त पर ध्यान केंद्रित किया था.
Gujarat: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात की सरकारी वेबसाइट पर साइबर हमला होने से शासन में हड़कंप मच गया. साइबर हमले की जानकारी मिलते ही गुजरात ATS सक्रिय हो गई. जांच-पड़ताल के दौरान गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS)ने मंगलवार को 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपियों ने छह महीने में लगभग 50 सरकारी वेबसाइटों को बंद करने का प्रयास किया था और इन वेबसाइटों के स्क्रीनशॉट को अपने टेलीग्राम समूह पर भारत विरोधी संदेशों के साथ पोस्ट किया था.
खेड़ा जिले के नडियाद का रहने वाला है आरोपी
आरोपी एक नाबालिग के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात सरकार की लगभग 20 सरकारी वेबसाइटों को बंद करने में शामिल था. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी जसीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. वह खेड़ा जिले के नडियाद का रहने वाला है. एक दिन पहले ही उसके और उसके नाबालिग दोस्त के खिलाफ साइबर आतंकवाद के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. एटीएस के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि दोनों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

‘एनोनसेक’ नाम के टेलीग्राम ग्रुप पर करते थे भारत विरोधी पोस्ट
ATS ने बताया कि आरोपियों ने अपने टेलीग्राम समूह पर भारत विरोधी संदेशों को पोस्ट किया था. जैसे कि “हाय इंडिया. आरोपियों ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमने अभी-अभी आपकी वित्तीय ढाल और सर्वर को बंद कर दिया है. ATS के एक अधिकारी ने बताया कि ‘एनोनसेक’ नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप के बारे में सूचना मिलने पर एटीएस की एक टीम ने अंसारी और उसके दोस्त पर ध्यान केंद्रित किया था. अधिकारी ने बताया कि ये लड़के ‘ऑनलाइन कट्टरपंथ’ के कारण ‘राष्ट्र-विरोधी’गतिविधियों में जुड़ गए थे. ATS ने उसके मोबाइल फोन जब्त कर उसकी गतिविधियों का पता लगाया. एटीएस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले छह महीनों में ‘डीडीओएस’ टूल का इस्तेमाल करके रक्षा, वित्त और विमानन जैसे विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों की लगभग 50 वेबसाइटों पर हमला किया था.
ये भी पढ़ेंः पाक का चेहरा होगा बेनकाब, आज रवाना होगी डेलिगेशन टीम; ऑपरेशन सिंदूर का बजेगा डंका
