Home शिक्षा QR स्कैन करो और बुक हो गया पार्सल! IIT दिल्ली में खुला भारत का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस

QR स्कैन करो और बुक हो गया पार्सल! IIT दिल्ली में खुला भारत का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस

by Live Times
0 comment
India's First Gen-Z Post Office

India’s First Gen-Z Post Office: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने देश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस स्थापित किया है. ये पोस्ट ऑफिस जेन-जी जेनरेशन की तरह ही स्मार्ट है.

20 November, 2025

India’s First Gen-Z Post Office: इंटरनेट की दुनिया में अब सब कुछ आसान हो गया है. आप एक क्यूआर स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं, एक क्लिक से कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं और घर बैठे बैंक के सारे काम निपटा सकते हैं. भारत के हर घर में सोशल मीडिया और इंटरनेट ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है. इसी कड़ी में भारत के पोस्ट ऑफिस भी अपग्रेड हो रहे हैं. भारत को अपना पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस मिल गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने देश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस स्थापित किया है. ये पोस्ट ऑफिस जेन-जी जेनरेशन की तरह ही स्मार्ट है.

कैंपस के सभी पोस्ट ऑफिस बनेंगे स्मार्ट

भारतीय डाक विभाग ने इस पोस्ट ऑफिस को आज के नए युवा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसी तरह अब भारतीय डाक विभाग आईआईटी कैंपस में मौजूद 46 पोस्ट ऑफिसों को 15 दिसंबर 2025 तक एक नया डिजिटल और जेन-जी रूप देने की पहल शुरू की है. PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह पहल केंद्रीय कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजन को दिखाती है, जिसमें पोस्ट ऑफिस को आज के स्टूडेंट्स और युवा नागरिकों के साथ तालमेल बिठाने वाली, यूथ-सेंट्रिक जगहों में बदलना है.

जेन-जी पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में आपको सभी तरह की डिजिटल सेवाएं मिलेंगी. ऑफिस में वाई-फाई, क्यूआर द्वारा पार्सल बुकिंग, छात्रों के लिए स्पीड पोस्ट छूट, स्मर्ट सेवा टचपॉइंट की सुविधाएं मिलेंगी. यह जेन-जी पोस्ट ऑफिस कैंपस के 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स को सेवाएं प्रदान करेगा. भारतीय डाक विभाग ने अपनी इस पहल में आईआईटी दिल्ली में एक छात्र फ्रैंचाइजी मॉडल भी शूरू किया है.

छात्रों ने ही डिजाइन किया पूरा ऑफिस

इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस की खास बात यह है कि इसे पूरी तरहसे कैंपस के बच्चों ने ही डिजाइन किया है. इसमें छात्रों को ही ब्रांड एंबेसडर, प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में शामिल किया गया है. छात्र फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिए छात्रों को पोस्ट ऑफिस चलाने का अनुभव भी मिलेगा. इस पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन में आईआईटी दिल्ली के निर्देशक,डीन, फैकल्टी और स्टूडेंट शामिल हुए. संचार मंत्रालय ने जेन-जी पोस्ट ऑफिस के बारे में कहा, यह पहल युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी, जिसका मकसद देश के पोस्ट ऑफिस को ज़्यादा आकर्षक, उपयोगी और मॉडर्न बनाना है. मंत्रालय का कहना है कि जल्द ही देश भर की दूसरी यूनिवर्सिटी और संस्थानों में भी ऐसी ही सुविधाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़ें- Most Expensive Universities in India: इन 5 यूनिवर्सिटीज की पढ़ाई है लग्जरी, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?