NTA JEE Mains City : जेईई मेन 2026 की एग्जाम सिटी की लिस्ट जारी कर दी गई है और जिन भी अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था वह जल्द से जल्द से डाउनलोड कर लें. ताकी एग्जाम सिटी की तैयारियों को समय पर पूरा कर सकें.
NTA JEE Mains City : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेन) 2026 सेशन के लिए होने वाले मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस लिस्ट को jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी JEE एग्जाम देने वाले हैं वह सभी सिटी इंटीमेशन स्लिप द्वारा अपनी एग्जाम सिटी की जानकारी ले सकते हैं और उसके हिसाब से अपनी तैयारी भी शुरू कर सकते हैं.
इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
अभ्यर्थी सिटी स्लिप का इस्तेमाल सिर्फ परीक्षा शहर की ही जानकारी ले सकेंगे और एंट्रेस एग्जाम होने से करीब 4-5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. साथ ही इससे पहले वह एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी ले सकते हैं ताकि एग्जाम पूर्व अपनी तैयारियों को अभी से शुरू कर दें. साथ ही जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह सभी कैंडिडेट ऑफशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर स्लिप सिटी डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2026 की परीक्षाएं 21 जनवरी से 30 जनवरी को देश भर के विभिन्न सेंटरों में आयोजित की जाएगी.
जानें कब होगा एडमिट कार्ड जारी
आपको बताते चलें कि अभ्यर्थियों को फिलहाल एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है और एग्जाम एडमिट कार्ड उनको परीक्षा से चार-पांच दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. साथ ही एडमिट कार्ड पर परीक्षा का केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट की पूरी जानकारी दे दी जाएगी.
कैसे करें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘JEE Main 2026 Exam City Slip’ लिंक पर क्लिक करें.
- फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें.
- आपकी स्क्रीन पर जेईई मेन 2026 सेशन 1 एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी.
- वहीं JEE मेन एग्जाम सिटी स्लिप को ध्यान से चेक कीजिए.
- अंत में JEE मेन एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर लीजिए.
यह भी पढ़ें- पिता के कंधों पर भारी बोझ: अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का न्यूयॉर्क में निधन, शोक में वेदांता परिवार
