Cheapest European Countries: यहांआपको यूरोप के 5 सबसे सस्ते देशों के बारे में बताया गया है, जहां आप कुछ मजेदार मेमोरीज बना सकते हैं.
8 January, 2026
Cheapest European Countries: क्या यूरोप जाना आपकी बकेट लिस्ट में शामिल है और आप बजट देखकर हर बार अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं. यूरोपीय देशों में आप कम बजट में भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आज हम आपको यूरोप के 5 सबसे सस्ते देशों के बारे में बताएंगे, जहां आप कुछ मजेदार मेमोरीज बना सकते हैं. इस जनवरी ट्रिप प्लान करना एक अच्छा आइडिया रहेगा. यहां के लग्जरी होटल, खबसूरत नजारें और पुरानी इमारते आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगी, इसलिए अभी टिकट बुक कीजिए और निकल जाइए.
रोमानिया

यूरोपीय देशों की लिस्ट में रोमानिया ट्रैवल लवर्स के लिए एक हिडन जेम है, यहां आपको शानदार किले और पुराने जमाने के गांव मिलेंगे और जो आपको टाइम ट्रैवल करने का एहसास दिलाएंगे. राजधानी बुखारेस्ट में आसानी से सस्ता खाना और रहने का इंतजाम हो जाता है. आप लोकल ट्रेनों से सफर करके अपना पैसा बचा सकते हैं.
अल्बानिया

अल्बानिया अभी भी शोर-शराबे और भीड़ से बचा हुआ है, इसलिए आपको यहां बहुत सुकून मिलेगा. राजधानी तिराना में ऐतिहासित इमारतें देखने मिलती हैं. बेरात को हजार ‘खिड़कियों का शहर’ कहा जाता है, जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है. यहां अच्छे खाने और रहने का इंतजाम 10-20 डॉलर में हो जाएगा.
हंगरी

बजट ट्रिप के लिए हंगरी भी अच्छा डेस्टीनेशन है. यहां आप नाइटलाइफ और थर्मल बाथ एन्जॉय कर सकते हैं. आलीशान इमारतों के साथ आप एस्थेटिक फोटोज ले सकते हैं. अगर आप हंगरी जाते हैं तो गूलाश और चिमनी केक जरूर खाएं. यहां भी आप सस्ते में खाना और रहना का इंतजाम कर सकते हैं.
बुल्गारिया

बुल्गारियां मजे करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको ब्लैक सी के तट पर धूप भी मिलेगी और स्कीइंग के लिए स्नोफॉल भी. बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आप कल्ब का मजा ले सकते हैं. खाने से लेकर होटल में स्टे करने तक, सब कुछ बजट में मिल जाएगा.
पोलैंड

इतिहास और दूसरी संस्कृतियों में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए पोलौंड सबसे बेस्ट ऑप्शन है. वारसॉ और क्राकों की आलीशान इमारतें आपको उनकी संस्कृति की झलक दिखाएंगी. पोलैंड अपने खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है. यहां के होटलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी काफी कम है. आप 15 से 20 यूरों में अच्छा खाना खा सकते हैं और हॉस्टल में रुक सकते हैं.
यह भी पढ़ें- रेत, पानी और सनसेट चाहिए तो UP में आइए, मिलेगा गोवा बीच से भी ज्यादा फन, जानें कैसे पहुंचें
