ED Raid in Kolkata: पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच ED ने कोयला चोरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ठिकानों पर छापा मारा.
ED Raid in Kolkata: पश्चिम बंगाल में ED की तलाशी के बीच ममता बनर्जी ने I-PAC प्रमुख के कोलकाता स्थित आवास पर धावा बोला. पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच ED ने कोयला चोरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ठिकानों पर छापा मारा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को अचानक I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर पहुंचीं, जबकि ईडी की छापेमारी जारी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ED टीएमसी के आंतरिक दस्तावेज़, हार्ड डिस्क और चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डेटा को ज़ब्त करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जैन मेरे आईटी सेल के प्रभारी हैं. उनके आवास और कार्यालयों पर की गई छापेमारी राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवैधानिक है. टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी दोपहर के आसपास जैन के आवास पर पहुंचीं, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद. वह 20-25 मिनट तक वहां रहीं और फिर हाथ में एक हरी फाइल लेकर बाहर निकलीं.
ED पर पार्टी का हार्ड डिस्क जब्त करने का आरोप
बनर्जी ने कहा कि ED मेरी पार्टी के दस्तावेज़ और हार्ड डिस्क ज़ब्त कर रही थी, जिनमें विधानसभा चुनावों के लिए हमारी पार्टी के उम्मीदवारों का विवरण है. मैं उन्हें वापस ले आई हूं. उन्होंने ईडी अधिकारियों पर सत्ताधारी पार्टी की हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, लैपटॉप, उम्मीदवारों की सूची और आंतरिक रणनीति संबंधी दस्तावेज ले जाने का आरोप लगाया. मालूम हो कि TMC को राजनीतिक परामर्श देने के अलावा भारतीय राजनीतिक कार्रवाई समिति (I-PAC ) पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करती है. भाजपा नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए बनर्जी ने तलाशी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्षी दलों को डराने के लिए संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. सॉल्ट लेक के सेक्टर वी स्थित आई-पीएसी कार्यालय में भी सुबह से ही ईडी की तलाशी जारी थी.
ममता के आरोपों को ED ने किया खारिज
केंद्रीय बलों ने उस बहुमंजिला इमारत के प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया था, जहां आई-पीएसी का कार्यालय स्थित है. भाजपा पर लोकतंत्र को सुनियोजित रूप से कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों से बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया. कहा कि केंद्र सरकार हमें धन और बाहुबल के बल पर नहीं दबा सकती. अगर भाजपा बंगाल जीतना चाहती है, तो मैं उसे चुनौती देती हूं कि वह हमसे राजनीतिक रूप से मुकाबला करे. बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ईडी की छापेमारी के खिलाफ राज्य के हर ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन करने का भी आह्वान किया.विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पर संवैधानिक एजेंसियों के कामकाज में बार-बार हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. उधर, ED ने ममता बनर्जी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC का नोटिस, TMC ने बताया बंगाल का अपमान, जानें क्या है मामला?
