Home मनोरंजन Bollywood की वो फिल्में जिनका साउथ में बन चुका है रीमेक, वहां भी कॉपी होता माल!

Bollywood की वो फिल्में जिनका साउथ में बन चुका है रीमेक, वहां भी कॉपी होता माल!

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood की वो फिल्में जिनका साउथ में बन चुका है रीमेक, वहां भी कॉपी होता माल!

Bollywood Movies Remade by South: साउथ की कई फिल्में हैं जिनके रीमेक हम बॉलीवुड में देख चुके हैं. पर आज आपके लिए उन बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट लाए हैं जिनके साउथ में रीमेक बन चुके हैं.

13 April, 2025

Bollywood Movies Remade by South: साउथ फिल्मों को अब पूरे भारत में पसंद किया जा रहा है. आपने भी कई साउथ फिल्मों के रीमेक बॉलीवुड में देख लिए होंगे. हालांकि, बहुत सी बॉलीवुड मूवीज भी हैं जिनके साउथ में रीमेक बन चुके हैं. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं. यानी कंटेंट की कॉपी सिर्फ बॉलीवुड वाले ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी करते हैं.

main hoon na

मैं हूं ना

साल 2004 में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी. ये फराह खान के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. ‘मैं हूं ना’ की रिलीज के 4 साल बाद यानी साल 2008 में इसका तमिल रीमेक आया जिसका नाम था ‘ऐगन’. इस मूवी में साउथ स्टार अजीत कुमार ने लीड रोल किया था.

3 idiots

3 इडियट्स

साल 2009 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘3 इडियट्स’ की रीमेक भी साउथ वाले बना चुके हैं. आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी और आर माधवन की इस फिल्म की रीमेक साल 2012 में रिलीज हुई. मूवी का नाम है ‘नानबन’ जिसमें एक्टर सत्यराज लीड रोल में हैं.

Munna Bhai MBBS

मुन्नाभाई MBBS

संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 2003 में रिलीज हुई ये फिल्म लोगों के दिलों में घर कर गई थी. इस फिल्म का तमिल रीमेक ‘शंकर दादा एमबीबीएस’ नाम से बना जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में नजर आए.

यह भी पढ़ेंः सूट खरीदने से पहले झटपट देख लें ये डिजाइन, पहनकर लगेंगी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी स्टनिंग

Pink Movie

पिंक

तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिर साल 2019 में इसका साउथ रीमेक बना. फिल्म का नाम है ‘नेरकोंडा’.

dabangg

दबंग

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंबग’ का भी साउथ में रीमेक बन चुका है. साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘दबंग’ का रीमेक साल 2012 में बना था जिसका नाम है ‘गब्बर सिंह’.

sarkar movie

सरकार

राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सरकार’ का भी साउथ में रीमेक बन चुका है. फिल्म का नाम है ‘राउडी मोहन बाबू’. वैसे सरकार में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए सिगरेट पैंट सूट! अब सिंपल का फैशन हुआ पुराना, जल्दी ले आएं नए स्टाइलिश कुर्ता सेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?