Alia Bhatt Look : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है.
Alia Bhatt Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी अदाकारी से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब एक बार फिर आलिया भट्ट ने अपनी नई तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. इस लुक में आलिया किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. इस गोल्डन कलर के गाउन में वो कहर ढा रही हैं.

फैन्स को किया सरप्राइज
आलिया ने अपने इस शानदार फेयरीटेल लुक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं. इसमें वह बेहद गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं. उनकी चमक, मुस्कान और प्यारे लुक ने फैन्स को एक शानदार सरप्राइज दिया है.
खूबसूरत लुक से खींचा ध्यान

आलिया इस गोल्डन गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. यह गाउन आलिया के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला की ओर से तैयार किया गया है. गाउन की शिमरिंग वन-शोल्डर सिल्हूट, हाथ से किए गए काम, जरी कढ़ाई और नाजुक सीक्विन मोटिफ्स इसे परफेक्ट लुक दे रहे हैं. इसके नीचे की अल्ट्रा-फ्लेयर सिल्क स्कर्ट ने लुक को नाटकीय रूप दिया है और आलिया को एक मॉडर्न-डे बेल जैसा बना दिया है, जो हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाला है.

मेकअप और एक्सेसरीज ने लुक को बनाया आकर्षित
आलिया की ड्रेस ने उनके लुक को और खूबसूरत बना दिया. साथ ही आलिया ने अपने लुक को शानदार डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, मेल खाते हुए नेकलेस और कलाई में पहने गए एक ब्रासलेट से एक्सेसराइज किया, जिससे उनका लुक और भी कमाल का लग रहा है. मेकअप की बात करें तो उनका मेकअप पुणीत सैनी ने किया है. इस लुक को उन्होंने नूड शिमरी आईशैडो, स्मज्ड आईलाइनर, डिफाइंड ब्रोस, मस्कारा से सजे लैशेज, एक डेवी बेस, ब्लश्ड चीक्स, एक ल्यूमिनस हाईलाइटर और नूड लिपस्टिक के साथ बेहतरीन ब्यूटी टच दिया. साथ ही अमित ठाकुर ने उनके घने बालों को एक चीक बन में स्टाइल किया, जो उनके लुक को परफेक्ट रूप से कम्प्लीट कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Kiss को लेकर पहली बार सुर्खियों में नहीं हैं उदित नारायण, पहले भी हो चुका है बवाल; देखें तस्वीरें