06 March 2024
साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। आज ही के दिन उन्होंने स्नेहा रेड्डी के साथ शादी की थी। अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की आज 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों का प्यार सालों बाद भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट एक्टर को खूब बधाई दे रहे हैं।
शेयर की स्टोरी
अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी स्नेहा को विश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी शेयर की। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी एनिवर्सरी क्यूटी।’

परफेक्ट फैमिली
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फैमिली एकदम परफेक्ट है। वो और स्नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। जब भी काम से वक्त मिलता है तब अल्लू अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वहीं, बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग मूवी ‘पुष्पाः द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वो पुष्पा के खतरनाक किरदार में नज़र आएंगे जिसमें रश्मिका मंदाना भी होंगी। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होगी। इसके अलावा उनके पास ‘आइकॉन’ नाम की भी एक फिल्म है।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
