19 February 2024
फिल्म के टाइटल ट्रेक में जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखे अक्षय-टाइगर
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आज फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज़ हुआ है जिसमें दोनों एक्टर्स का अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है। अक्षय भी गाने में टाइगर के जबरदस्त डांस मूव्स मैच करते नज़र आ रहे हैं। शुरूआत में लग रहा था कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंदा की हिट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रीमेक होगी। हालांकि, दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। वहीं, गाने में भी कोई सिमिलैरिटी नहीं है। खैर, अक्षय-टाइगर का गाना ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी एनर्जेटिक है।
अक्षय ने दी टक्कर
56 साल की उम्र में अक्षय कुमार ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया। दरअसल, टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन डांसर हैं, ये हर कोई जानता है। उनके साथ स्टेप मैच करना आसान नहीं है। लेकिन अक्षय ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टाइटल ट्रेक में उन्हें अच्छी टक्कर दी। बात करें गाने के बारे में तो विशाल मिश्रा ने इसका म्यूज़िक दिया है। इस गाने को विशाल और अनिरुद्ध रविचंदर ने मिलकर बनाया है। बोस्को सीजन इसके कोरियोग्राफर हैं और बोल दिए हैं इरशाद कामिल ने।
इस दिन होगी रिलीज़
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ का ट्रेलर काफी शानदार है। ऐसे में लोग इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
