Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने भाई की शादी की रस्मों में हिस्सा लिया. अब पीसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
24 August, 2024
Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति और बेटी के साथ मुंबई पहुंचीं. आपको बता दें कि वह मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के फंक्शन कटेंड करने पहुंची थीं. सिद्धार्थ और नीलम की सगाई इसी साल अप्रैल में हुई. वहीं, प्रियंका अपने परिवार के साथ शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचीं थीं.

प्रियंका की खूबसूरत तस्वीरें
अब सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अपने भाई की शादी के फंक्शन में देसी गर्ल खूब सच संवर कर गई थीं. प्रियंका का देसी लुक अब फैन्स का दिल चुरा रही हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा मजेंटा रंग की साड़ी में नजर आईं जिसे उन्होंने स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था. ग्लॉसी मेकअप और पर्ल जूलरी ने एक्ट्रेस के लुक को रॉयल टच दिया.

अपकमिंग मूवी
अब बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो उनके प्रोडक्शन हाउस ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ में बनने वाली मराठी फिल्म पानी जल्द ही रिलीज होगी. रजित कपूर, किशोर कदम, सचिन गोस्वामी, और सुबोध भावे स्टारर यह फिल्म 18 अक्तूबर को रिलीज होगी. इससे पहले प्रियंका की प्रोडक्शन कंपनी ‘के रे रास्कला’, ‘फायरब्रांड’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी फिल्में बना चुकी है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ (The Bluff) में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ कार्ल अर्बन लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
