Home मनोरंजन Daniel Balaji Passes Away: डेनियल बालाजी ने ली 48 साल की उम्र में आखिरी सांस, जानिए क्या थी वजह

Daniel Balaji Passes Away: डेनियल बालाजी ने ली 48 साल की उम्र में आखिरी सांस, जानिए क्या थी वजह

by Live Times
0 comment
Daniel Balaji

30 March, 2024

साउथ सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है. दर्शकों के दिलों पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाले डेनियल बालाजी अब नहीं रहे. शुक्रवार (29 मार्च) को 48 वर्षीय डेनियल का कोट्टिवकम अस्पताल में निधन हो गया. हार्ट अटैक के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था.

तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी के अचानक निधन से न केवल उनके फैन्स बल्कि साउथ इंडस्ट्री को भी बहुत बड़ा झट्का लगा है. शुक्रवार को अचानक उन्हें चेस्ट में पेन होने लगा था, जिसके बाद उन्हें नजदीक के कोट्टिवकम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अभिनेता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. निधन की खबर से एक्टर डेनियल को चाहने वाले फैन्स बेहद शॉक में हैं. शनिवार को डेनियल बालाजी के शव को पुरसाईवलकम स्थित उनके आवास पर ही दफना दिया गया. इसके अलावा, डेनियल के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

डायरेक्टर मोहन राजा ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता डेनियल के निधन पर डायरेक्टर मोहन राजा ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए कहा है- ‘ये बहुत दुखभरी खबर है. मेरे लिए वो फिल्मी इंस्ट्रीट्यूट ज्वाइन करने के लिए प्रेरणा थे. साथ ही मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी थे. मैं बहुत मिस कर रहा हूं उन्हें. इसके साथ ही मैं कामना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

डेनियन नहीं है उनका असली नाम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेनियल बालाजी काफी वक्त से थे. वह करीब 3 दशक से साउथ सिनेमा में काम कर रहे थे. डेनियल ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म से की थी, लेकिन दुर्भाग्य से आज तक कभी रिलीज ही नहीं हो सकी. पहली फिल्म रिलीज न होने के बाद उन्होंने फिर टीवी की तरफ रुख किया फिर सीरियल चिथी (Chithi) से नाम कमाया. इसी सीरियल के बाद से उनका नाम डेनियल पड़ गया था. डेनियल के दूसरे सीरियल (Alaigal) के डायरेक्टर सुंदर के विजायन ने उन्हें सजेस्ट किया था कि वह अपना नाम डेनियल ही रख लें. उनका ऐसा कहना कि चिथी में उनका कैरेक्टर उन्हें काफी सूट कर रहा था.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?