Smriti Irani Returns: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का रीबूट वर्जन अब पुराने दर्शकों के साथ नई पीढ़ी के लिए भी एक यादगार सफर बनने वाला है.
Smriti Irani Returns: 25 साल पहले एक सीधा-साधा किरदार निभाकर हर घर में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट वर्जन में तुलसी विरानी का किरदार फिर से वही निभा रही हैं, लेकिन इस बार सिर्फ किरदार ही नहीं, उनकी फीस भी चर्चाओं में है.
25 साल पहले मिलते थे 1800 रुपये
साल 2000 में जब इस शो की शुरुआत हुई थी, तब स्मृति ईरानी इस इंडस्ट्री में एक न्यूकमर थीं. उस समय उन्हें प्रति एपिसोड महज़ ₹1800 की फीस मिलती थी. मगर अब, सालों बाद उसी शो के रीबूट में उनकी वापसी हो रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो वो प्रति एपिसोड ₹14 लाख की मोटी फीस चार्ज कर रही हैं.
राजनीति से सीधा टेलीविजन की वापसी
वर्तमान में केंद्रीय मंत्री रह चुकीं स्मृति ईरानी ने एक्टिंग करियर से दूरी बनाकर राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया. लेकिन ‘क्योंकि सास…’ से उनकी वापसी फैंस के लिए एक नॉस्टेल्जिक सरप्राइज बन गई है. यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन इतिहास का ऐसा अध्याय है जिसने करोड़ों दिलों को जोड़ा.

मिहिर और तुलसी की जोड़ी फिर से साथ
रीबूट वर्जन में सिर्फ तुलसी ही नहीं, बल्कि उनके साथ अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. ये वही जोड़ी है जिसने सालों पहले छोटे पर्दे पर इमोशन, ड्रामा और रिश्तों की नई परिभाषा गढ़ी थी.
फैंस के लिए बना इमोशनल मोमेंट
शो का पहला प्रोमो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर #TulsiReturns ट्रेंड करने लगा. फैंस स्मृति को उसी पुराने अंदाज़ में देखकर भावुक हो उठे. प्रोमो में तुलसी को देखकर लोगों को अपने बचपन और पुराने दौर की यादें ताजा हो गईं.
कब और कहां देख सकेंगे शो
रीबूट सीजन का पहला एपिसोड 29 जुलाई 2025 को रात 10:30 बजे Star Plus पर प्रसारित होगा. वहीं, जो दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना चाहें, वो इसे JioCinema और Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: अब 11 जुलाई नहीं, इस दिन आएगी Special Ops 2, खुद ‘हिम्मत सिंह’ ने वीडियो में किया खुलासा