Home Trending Gullak: ‘गुल्लक’ के ‘संतोष मिश्रा’ को आज भी याद हैं पिता के वो शब्द, जो आगे चलकर हुए सच साबित

Gullak: ‘गुल्लक’ के ‘संतोष मिश्रा’ को आज भी याद हैं पिता के वो शब्द, जो आगे चलकर हुए सच साबित

by Preeti Pal
0 comment
gullak 4

Gullak: सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज ‘गुल्लक’ लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस शो में पिता और पति की भूमिका निभाने वाले एक्टर जमील खान ने सीरीज की सक्सेस और अपने बचपन को लेकर बात की.

20 June, 2024

Gullak: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. इस बार भी लोगों ने सीरीज को खूब प्यार दिया. वहीं, शो में ‘संतोष मिश्रा’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर जमील खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सीरीज की सक्सेस और अपने बचपन के बारे में बात की. जमील ने बताया कि बचपन में उनके पिता ने कहा था- ‘तुम बिजनेस में कामयाब नहीं हो पाओगे’.

सही साबित हुए पिता के शब्द

जमील खान को क्या पता था कि उनके पिता के वो शब्द आगे चलकर सही साबित होंगे. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उत्तर प्रदेश के भदोही में अपने परिवार के फलते-फूलते कालीन बिजनेस से दूर, वे मुंबई में एक अलग राह पर चल पड़ेंगे. सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज ‘गुल्लक’ में मिडिल क्लास परिवार के मुखिया ‘संतोष मिश्रा’ का किरदार निभाकर उन्हें खूब शोहरत मिली. जमील खान का कहना है कि ये उनके और कई दूसरे मिडिल क्लास लोगों की परवरिश की कहानी है. ये शो लोगों की पुरानी यादों को ताजा करता है.

याद है सालों पहले हुई बहस

बरसों पहले पिता के साथ हुई बहस जमील खान को आज भी याद है. एक्टर ने कहा- ‘मेरे पिता का कालीन का कारोबार था और हमारा घर वर्कशॉप के ठीक ऊपर था. एक दिन, एक कर्मचारी आया और उसने पिताजी को बताया कि कोई साहब उनके बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता ने उससे कहा कि वो कह दे कि मैं घर पर नहीं हूं. उसके जाते ही मैंने उससे पूछा कि आपने झूठ क्यों बोला?’

पिता की वो बात

उनके पिता ने इस घटना को बिजनेस से जुड़ा मामला बताकर टाल दिया, लेकिन जमील अपनी बात पर अड़े रहे. जमील ने बताया कि ‘मेरे पिता ने समझाया कि बिजनेस के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. लेकिन मैं अभी भी आश्वस्त नहीं था. इसके बाद मेरे पिता ने हंसते हुए कहा कि ‘तुमसे लाइफ में बिजनेस नहीं हो पाएगा’.

इन फिल्मों में भी किया काम

जमील खान ने अब तक कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. उन्होंने ‘बेबी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राम-लीला’, ‘लॉइन्स ऑफ पंजाब’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है’.

यह भी पढ़ें : मनोरंजन समाचार, Entertainment मूवी News, सिनेमा Bollywood की ताज़ा खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?