Home मनोरंजन Kajol-Prabhu Deva: 27 साल बाद साथ दिखेगी काजोल और प्रभुदेवा की जोड़ी, रिलीज हुआ Maharagni-Queen of Queens का टीजर

Kajol-Prabhu Deva: 27 साल बाद साथ दिखेगी काजोल और प्रभुदेवा की जोड़ी, रिलीज हुआ Maharagni-Queen of Queens का टीजर

by Preeti Pal
0 comment
Kajol and Prabhu Deva

Maharagni-Queen of Queens: बॉलीवुड स्टार काजोल (Kajol)और प्रभुदेवा (Prabhu Deva) 27 साल बाद एक बार फिर किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग मूवी ‘महाराग्नि-क्वीन ऑफ क्वींस’ का टीजर जारी किया गया है.

29 May, 2024

Maharagni-Queen of Queens: फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ की रिलीज के 27 साल बाद, काजोल (Kajol) और प्रभुदेवा (Prabhu Deva) एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. दोनों की एक्शन थ्रिलर मूवी ‘माहारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ (Maharagni-Queen of Queens) जल्द ही रिलीज होगी. ये मूवी तेलुगु फिल्ममेकर चरण तेज उप्पलपति की पहली हिंदी फिल्म है जिसे वो डायरेक्ट कर रहे हैं. इस मूवी में प्रभुदेवा और काजोल के अलावा नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम (Chhaya Kadam) भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

जारी किया फिल्म का टीजर

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में टीम ने ‘माहारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’ (Maharagni-Queen of Queens) का ऑफिशियल टीज़र भी जारी कर दिया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करें तो चेरन तेज उप्पलपति ने इसकी कहानी भी लिखी है और डायरेक्शन भी किया है. वहीं, बावेजा स्टूडियोज और ई7 एंटरटेनमेंट्स के लेबल के तहत हरमन बावेजा और वेंकट अनीश डोरिगिल्लू ने इसका निर्माण किया है.

खास है माहारागनी- क्वीन ऑफ क्वीन

पैन इंडिया फिल्म ‘माहारागनी-क्वीन ऑफ क्वीन’ (Maharagni-Queen of Queens) हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में 27 साल बाद काजोल और प्रभुदेवा की जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों ने पहली बार साल 1997 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवु’ में साथ काम किया था. इस फिल्म को बाद में हिंदी में ‘सपने’ नाम से डब किया गया था जिसे राजीव मेनन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अरविंद स्वामी भी अहम भूमिका में थे.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?