Home मनोरंजन Kapil Sharma Happy Birthday: क्या है कपिल शर्मा का असली नाम, जन्मदिन पर जानें कॉमेडी किंग के बारे में रोचक बातें

Kapil Sharma Happy Birthday: क्या है कपिल शर्मा का असली नाम, जन्मदिन पर जानें कॉमेडी किंग के बारे में रोचक बातें

by Live Times
0 comment
The Great Indian Kapil Show

31 March, 2024

Kapil Sharma Happy Birthday: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के प्रशंसक देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हैं. वर्ष 2013 से ही कपिल शर्मा का कॉमेडी शो दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को देखकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. 02 अप्रैल, 1981 को जन्में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जीवन में काफी स्ट्रगल किया है. यहां पर हम बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़े अहम पहलू और दिलचस्प बातें.

कैसा था कपिल का स्ट्रगल

कॉलेज के टाइम से ही कपिल शर्मा ने थिएटर ज्वाइन कर लिया था. इसके साथ ही वह काफी अच्छा गाना भी गा लेते हैं. उनका मन भी सिंगर बनने का ही था. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही कपिल को मजाक करने का शौक भी था और फिर इस शौक ने उन्हें करियर में सही राह दिखाई. वर्ष 2007 में उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने का मौका मिला. इस शो में कपिल विजय हुए. जीत के बाद कपिल पंजाब (Punjab) के एक में कॉमेडी शो में काम किया करते थे, मगर सिंगर बनने की चाहत उन्हें मुंबई खींच लाई थी.

टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी किया काम

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सिंगर तो नहीं बन पाए, लेकिन एक बार फिर से उन्हें ‘कॉमेडी सर्कस’ के सीजन-6 में मौका मिला, और वह ये शो भी जीत गए. इसके बाद ही कपिल शर्मा ने मानो तय कर लिया था कि वह अब पीछे नहीं हटेंगे और इसमें ही अपना करियर बनाएंगे. वर्ष 2013 में कपिल ने एक निजी मनोरंजन टेलीविजन चैनल पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया. यह शो कुछ ही महीनों पॉपुलर हो गया. इस शो में वह सेलिब्रिटीज को बुलाते थे और उनके साथ हंसी मजाक कर उनसे सवाल-जवाब करते थे. इसी वजह से यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आता थे. इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य निजी टीवी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले ‘कॉमेडी सर्कस’ शो में काम किया.

कपिल शर्मा का परिवार

क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का असली नाम कपिल पुंज (Kapil Kunj) है. कपिल शर्मा अपनी मां से बहुत क्लोज हैं. कपिल शर्मा के पिता हेड कॉन्सटेबल थे. उनकी कैंसर से मौत हो गई. कपिल ने पिता को खोने के बाद खुद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा ली. कपिल के बड़े भाई अशोक कुमार पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल हैं. कपिल की सिस्टर की शादी हो चुकी है और वह अपने दैनिक जीवन में खुश हैं. आपको बता दें कि कपिल का पूरा परिवार अमृतसर से है. कपिल ने अपने प्यार यानी गिन्नी से साल 2018 में शादी कर ली थी और उन दोनों के दो बच्चे हैं.

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से शो ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ के साथ लौट आए हैं, लेकिन वो इस बार अकेले नहीं हैं बल्कि अपने साथ सुनील ग्रोवर को भी लेकर आए हैं. सनील ग्रोवर की 6 साल बाद कपिल के साथ वापसी हो रही है. इसी वजह से शो में अब डबल तड़का लग रहा है. इस बार कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX पर ‘The Great Kapil Show’ लेकर आए हैं. इसमें सबसे दिलचस्प चीज तो यह है कि पहले ही एपिसोड में कपिल और सुनील एक-दूसरे को ताने मारते हुए आपको नजर आएंगे.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ (The Great Kapil Show) का पहला एपिसोड बीते 30 मार्च को स्ट्रीम हो चुका है. पहले एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने धमाकेदार एंट्री ली और इस बार ग्रोवर शो में ‘डफली’ के कैरेक्टर में नजर आए. सुनील ग्रोवर को स्टेज पर बॉक्स में रखकर डिलीवर किया गया. जिसके बाद कपिल ने जैसे ही बॉक्स को खोला तो उसमें से सुनील अपने ‘डफली’ के किरदार में बाहर आए.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?