Nightingale on 3rd Death Anniversary: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज तीसरी पुण्यतिथि है. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी आवाज के जरिए वह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
Nightingale on 3rd Death Anniversary: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज तीसरी पुण्यतिथि है. 28 सितंबर, 1929 में मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर ने 6 फरवरी, 2022 को 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी आवाज के जरिए वे आज भी दुनिया के दिलों में जिंदा हैं. आज उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर कई सितारों ने उन्हें याद किया है. ऐसे में आज हम आपको उनके 10 बेहतरीन गानों के बारे में बताएंगे.
लुका छुप्पी- ‘रंग दे बसंती’

लग जा गले- ‘वो कौन थी?’

भीगी भीगी रातों में- ‘अजनबी’

ये गलियां ये चौबारा- ‘प्रेम रोग’

तेरे बिना जिंदगी से- ‘आंधी’

कोरा कागज था ये मन मेरा- आराधना

अजीब दास्तां है ये- ‘दिल अपना और प्रीत पराई’

जिंदगी प्यार का गीत- ‘सौतन’

छुप गए सारे नजारे- ‘दो रास्ते’

शीशा हो या दिल हो-आशा

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की ‘सरू’ ने गुपचुप किया निकाह, मेहंदी भरे हाथों के साथ शेयर की तस्वीरें; मां के पोछती…