Meena Kumari: एक रोड एक्सीडेंट में मीना कुमारी घायल हुईं और उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. तब कमाल अस्पताल में भर्ती मीना कुमारी की खूब देखभाल किया करते थे
01 August, 2024
Meena Kumari: अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर कमाल अमरोही मीना कुमारी के इश्क में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाए. कमाल पहले से ही 4 बच्चों के पिता और 2 बीवियों के शौहर थे. इसके बाद भी मीना कुमारी ने कमाल से मोहब्बत करने की हिम्मत की. यह बात है साल 1951 की जब मीना कुमारी अपनी फिल्म ‘तमाशा’ की शूटिंग कर रही थीं. वहीं, कमाल अपनी फिल्म ‘अनारकली’ के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे. मीना कुमारी के साथ उनकी यह तलाश खत्म भी हुई, मगर एक रोड एक्सीडेंट में मीना कुमारी घायल हुईं और उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. तब कमाल अस्पताल में भर्ती मीना कुमारी की खूब देखभाल किया करते थे. वह रोज फूल लेकर जाते और घंटों मीना कुमारी से बातें करते. जिस दिन कमाल मीना से मिल नहीं पाते तो किसी के हाथ खत भेज देते. ऐसे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
फिजियोथेरेपी के बहाने हुई शादी
मीना कुमारी के पिता उन्हें कहीं अकेले आने-जाने नहीं देते थे. फिजियोथेरेपी के बहाने मीना कुमारी रोज अपनी बहन के साथ क्लिनिक जातीं. वह जानती थीं कि कमाल से शादी करने पर उनके पिता कभी नहीं मानेंगे. इसी डर से उन्होंने 14 फरवरी 1952 को क्लिनिक में ही कमाल अमरोही से चुपचाप शादी कर ली. जब दोनों की शादी की भनक मीना के पिता को लगी तो वह बहुत नाराज हुए. मीना भी तुरंत अपने पिता का घर छोड़कर कमाल अमरोही के पास आ गईं. शुरुआत में सब अच्छा था. मगर धीरे-धीरे कमाल और मीना का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा.
नहीं मिली मोहब्बत
शादी के कुछ सालों तक तो मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच सब ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा. कमाल मीना पर बंदिशें लगाने लगे. वैसे भी कम ही आदमी होते हैं जो अपनी पत्नी की कामयाबी का जश्न मनाते हैं और कमाल उनमें से नहीं थे. तंग आकर मीना ने एक दिन हमेशा के लिए कमाल का साथ छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
