First choice for SRK sister: साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान की बहन का रोल किया था. हालांकि, इस रोल के लिए वो मेकर्स की पसंद नहीं थीं.
07 May, 2025
First choice for SRK sister: बॉलीवुड फिल्म मेकर मंसूर खान ‘कयामत से कयामत तक’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते है. साल 2000 में उनकी फिल्म ‘जोश’ रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं. ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय ने शाहरुख की बहन का रोल किया था. बहन भाई की इस यंग जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया. हालांकि, किंग खान की बहन के रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.
इस एक्ट्रेस को किया अप्रोच
मंसूर खान ने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की बहन के रोल के लिए काजोल को अप्रोच किया था. उन्होंने काजोल को स्क्रिप्ट भी सुनाई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने ये रोल रिजेक्ट कर दिया. मंसूर खान का मानना था कि काजोल ‘डीडीएलजे’, ‘करण अर्जुन’, ‘बाजीगर’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद उनकी बहन का रोल भी करें. हालांकि, काजोल ‘मैक्स’ का रोल करना चाहती थी. काजोल के मना करने के बाद जोश के लिए ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया और उन्होंने इस रोल के लिए तुरंत हांमी भर दी.

आमिर खान भी होते फिल्म में
इंटरव्यू के दौरान मंसूर खान ने ये भी खुलासा किया कि ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के लवर के रोल के लिए वो आमिर खान को लेना चाहते थे. बाद में ये रोल चंद्रचूर सिंह ने निभाया था. वहीं, आमिर खान मैक्स यानी शाहरुख खान वाला रोल करना चाहते थे. मगर मंसूर खान के दिमाग में हमेशा से मैक्स के रूप में शाहरुख खान ही थे. यही वजह है कि इस फिल्म में आमिर खान और काजोल दोनों ही काम करते करते रह गए. बात करें ‘जोश’ की तो ये साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और चंद्रचूर सिंह के अलावा प्रिया गिल, शरद कपूर और सुशांत सिंह जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म के कई साल बाद, मंसूर खान ने आमिर खान के साथ मिलकर अपने भतीजे इमरान खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया. इमरान की पहली फिल्म थी ‘जाने तू या जाने ना’ जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में इमरान खान के साथ जेनेलिया डिसूजा, प्रतीक बब्बर, मंजरी फडनीस और अयाज खान भी अहम रोल में थे.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड में भी गूंजा भारत माता की जय का नारा, सेना की सलामी के साथ पीएम मोदी की तारीफ; जोश में सितारें
