Home मनोरंजन Pakistani Actors in Bollywood: पाकिस्तानी एक्टर्स कर चुके हैं बॉलीवुड में काम,गिरी गाज; हानिया का टूटा सपना

Pakistani Actors in Bollywood: पाकिस्तानी एक्टर्स कर चुके हैं बॉलीवुड में काम,गिरी गाज; हानिया का टूटा सपना

by Live Times
0 comment
Pakistani Actors in Bollywood

Introduction

Pakistani Actors Who Worked in Bollywood: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के चलते 26 लोगों की जान चली गई. इसकी वजह से पूरे देश में आक्रोश है. इसका असर सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं है बल्कि बॉलीवुड तक भी पहुंच चुकी है. हर कोई इस हमले को लेकर गुस्से में है. सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. बॉलीवुड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई काम करना चाहता है.

सिर्फ भारत के ही नहीं पूरी दुनिया के कलाकार यहां काम करना चाहते हैं जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. वहीं, इस कड़ी में पाकिस्तान के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में काम भी किया है. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. कश्मीर में हुए इस हमले के चलते पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगाया जा रहा है. हालांकि, इसके पहले साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी कलाकारों को बैन किया गया था लेकिन समय के साथ नरमी ने इन्हें फिर से स्क्रीन पर उतार दिया था. ऐसे में आज हम उन कलाकारों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया है और अपने करियर को नई पहचान दी है.

Table Of Content

  • फवाद खान
  • माहिरा खान
  • अली जफर
  • सबा कमर
  • सजल अली
  • मावरा हुसैन
  • कई अभिनेत्रियों का टूटा सपना

फवाद खान

Fawad Khan, Pakistani film actor

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड में उनकी फिल्म अबीर गुलाल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी जिसपर अब ग्रहण लग गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने फवाद के दोबारा से बॉलीवुड में आने के सपनों को तोड़ दिया है. वह करीब 9 साल के बाद कमबैक करने वाले थे. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

अपने डेब्यू के बाद से उनके लुक्स और एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच खूब तारीफें बटोंरी थी. इसके बाद फवाद खान बॉलीवुड की कुछ एक और फिल्मों में भी नजर आए. इनमें जिनमें ‘कपूर एंड संस’, और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शामिल है. वहीं, साल 2016 में हुई उरी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. इसके बाद से फवाद अपने मुल्क चले गए और फिर किसी फिल्म में नजर नहीं आए. हालांकि, कुछ समय के बाद इस बैन को हटा दिया गया था और करीब 9 साल के बाद से वह अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे. लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए और फिल्म को बैन करने की मांग फिर से बढ़ गई.

माहिरा खान

Mahira Khan, Pakistani film actress

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब लोकप्रिय हैं. वह अपनी सधी हुई एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2017 में आई फिल्म रईस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान भी थे. बीतें कुछ समय में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया है जिसे लेकर माहिरा ने निराशा भी जाहिर की थी. हालांकि जब रईस रिलीज हुई थी तो, उसके कुछ समय पहले उरी हमला हुआ था, जिसके चलते 19 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद से मेकर्स ने एलान किया कि माहिरा ‘रईस’ फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी. उसके बाद से माहिरा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें कई बार भारतीय वेब सीरीज में काम करने के लिए ऑफर मिले, लेकिन डर की वजह से उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया.

अली जफर

Ali Zafar, Pakistani singer-songwriter and actor

अपनी एक्टिंग और शानदार आवाज से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले पाकिस्तानी एक्टर अली जफर को हर कोई जानता है. उनकी पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब फैन फॉलोइंग हैं. वह सिंगर और अभिनेता के साथ पेंटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ को साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन जहां एक तरफ इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था तो दूसरी ओर भारत में लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. इसके बाद से उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था और इस दौरान उन्हें कई प्रोजेक्ट्स मिलने लगे. वह ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘किल दिल’, ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’, ‘टोटल सयापा’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए. अली की एक्टिंग, गाने और लुक्स लोगों को खूब पसंद आए. लेकिन जब भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगा तो अली का सफर भी बॉलीवुड में खत्म हो गया. हालांकि, इस बीच उन्होंने जितने भी फिल्मों में काम किया लोगों के मन में अलग पहचान बना ली थी.

यह भी पढ़ें: Hina Khan On Pahalgam Attack : हिना खान का पोस्ट, मांगा माफी; लोगों से की ये अपील

सबा कमर

Saba Qamar, Pakistani actress

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. वह इस फिल्म के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली थीं लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था. फिल्म हिंदी मीडियम से उन्हें भारत में बहुत लोकप्रियता मिली जिसके बाद से उन्हें कई और प्रोजेक्ट ऑफर किए गया थे. उन्हें इसके पहले साल 2012 में रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में काम करने का मौका मिला था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. अपने एक इंटरव्यू में सबा बताती हैं कि बॉलीवुड में मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है उन्हें कभी भी धन्यवाद कहने का मौका नहीं मिला. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं. हालांकि, उनकी इच्छा है कि वह फिर से बॉलीवुड में काम करें.

सजल अली

Sajal Ali, Pakistani actress and model

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सजल अली को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मॉम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है. सजल ने कहा है कि उन्हें आश्चर्य है कि कलाकारों को अलग करने वाली सीमाएं कब मिटेंगी. भारत में हुए आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था जिसके बाद से उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, इस बीच खबर आ रही थी कि साउथ के ‘रेबेल स्टार’ प्रभास अपनी आने वाली फिल्म में सजल अली के साथ काम करेंगे. इसे लेकर दावा किया जा रहा था कि वह प्रभास के साथ बॉलीवुड में दोबारा कमबैक करने जा रही हैं.

मावरा हुसैन

Mawra Hocane, Pakistani actress

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन एक बार फिर सुर्खियों में तब आई जब उनकी फिल्म सनम तेरी कसम को री-रिलीज किया गया. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर अमीर गिलानी के साथ शादी कर ली है जिसके बाद से आए दिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2016 में फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के बाद 3 और हिंदी फिल्में साइन की थीं, लेकिन अलग-अलग वजहों की वजह से उन्हें वो प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े. वहीं, फिल्म के सीक्वल के बार में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि
‘सनम तेरी कसम 2’ फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने में खुशी महसूस करेंगी. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि अगर वह इसका हिस्सा नहीं भी बन पाईं तो उन्हें खास तकलीफ नहीं होगी. वहीं, मावरा हुसैन भी उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्हें बैन कर दिया गया है.

कई अभिनेत्रियों का टूटा सपना

Hania Aamir, Pakistani YouTuber and model

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर दिया है. वहीं, जहां एक तरफ फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर ग्रहण लग गया है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री हानिया आमिर के बॉलीवुड डेब्यू भी खतरे में दिखाई दे रहा है.

हालांकि, इसके पहले भी कई पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया जा चुका है. ऐसे में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हानिया आमिर के बॉलीवुड में एंट्री के लिए पीआर गेम पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. बॉलीवुड में एंट्री के लिए वह अपना पीआर मजबूत कर रही थी. इसके लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के साथ डांस करते या फोटोशूट करते पिक्चर पोस्ट करती रहती हैं जिसके चलते ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वह बहुत जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वहीं, हानिया बॉलीवुड के गाने पर डांस करते हुए वीडियों भी शेयर करती हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले ने उनकी पूरी स्ट्रैजिटी को फेल कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Hania Amir On Pahalgam : हानिया के बॉलीवुड डेब्यू का तोड़ा सपना, PR गेम पर भारी पड़ी भावनाएं

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?