Palash Muchhal Shared Heartwarming Photo : ICC वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. इसकी खुशी क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Palash Muchhal Shared Heartwarming Photo : भारतीय महिला टीम ने विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के साथ ही इतिहास रच दिया है. ये पल पूरे देश के लिए गर्व का पल है. हर ओर से टीम को जीत की बधाइयां मिल रही हैं. इस टूर्नामेंट में वैसे तो हर जीत टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा थे लेकिन इस बार उप कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं इस सीरीज के दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. जब पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है तभी संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल ने अपनी गर्लफ्रेंड स्मृति मंधाना के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बता दें कि पलाश मुच्छल जल्द ही क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी करने वाले हैं. टीम इंडिया के जीत के बाद पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड स्मृति मंधाना के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो स्मृति के साथ ICC वुमेन्स वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक और फोटो शेयर की है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उन्होंने स्मृति के नाम का टैटू करवाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार बनी विश्व चैंपियन
पहली फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा मैं अभी भी सपना देख रहा हूं. वहीं दूसरी फोटो में पलाश हाथ में ट्रॉफी लिए दिख रहे हैं. वहीं स्मृति बड़ी सी मुस्कान के साथ बाहें फैलाते हुए दिख रही हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा कि सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी. इस टैटू में पलाश ने SM18 का टैटू करवाया है. SM का मतलब स्मृति मंधाना और 18 स्मृति की डेट ऑफ बर्थ है.

पलाश के पोस्ट पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
पलाश की इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर मानो तहलका मच गया हो. फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और तारीफों लाइन लगा दी है. एक यूजर ने लिखा कि पुरुषों द्वारा अपनी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना सबसे खूबसूरत बात है. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ट्रॉफी, टैटू और प्यार- परफेक्ट कॉम्बिनेशन.

कैसे हुई दोनों की प्यार की शुरुआत?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की प्यार की कहानी साल 2019 में शुरू हुई थी. दोनों से इसी समय एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करने के साथ-साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. पलाश ने अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने स्मृति को प्रपोज किया और उनके रिश्ते को 2024 में सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद से वे अक्सर ही साथ दिखाई देने लगे. अभी कुछ समय पहले ही पलाश ने एक बयान भी दिया है. उन्होंने कहा था कि स्मृति जल्दी ही इंदौर की बहु बनेंगी.
यह भी पढ़ें: IND W vs SA W Final : तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम, इतिहास रचने को…
