IND W vs SA W Final : महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND W vs SA W Final : आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि अभी तक दोनों में से एक भी टीम ने इस खिताब को नहीं जीता है. ऐसे में इस बार दुनिया को एक नया चैंपियन मिलेगा. हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. ऐसे में रोमांचक मुकाबला में किसकी जीत होगी वो आज मालूम चल जाएगा. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट हैं.
आज खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला बहुत खास रहने वाला है. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. दोनों में से जो भी टीम ये खिताबी मैच जीतेगी वह पहली बार महिला विश्व कप की ट्रॉफी उठाएगी. इन दोनों टीमों के बीच मौजूदा वर्ल्ड कप का दूसरा मैच होने जा रहा है. लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच जब भिड़ंत हुई थी तो साउथ अफ्रीका ने उस मैच को 3 विकेट से जीत लिया था. अब भारतीय महिला टीम की नजरें विश्व कप का खिताब जीतने पर ही नहीं, ब्लकि पिछला हिसाब बराबर करने पर भी है.
2005 में मिली थी हार
बता दें कि भारतीय टीम पहली बार साल 2005 में महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. उस दौरान उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया हुआ था, जहां टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के लिए करेन रोल्टन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे.
यह भी पढ़ें: New Head Coach : KKR के नए हेड कोच बनें Abhishek Nayar, लेकिन MI के पोस्ट ने किया सबको हैरान
साल 2027 में भी मिली हार
इसके बाद साल 2017 में भारतीय टीम एक बार फिर महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, जहां उसका सामना इंग्लैंड की टीम से हुआ जो उसे एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 228 रन का लक्ष्य बनाया था. टीम इंडिया के पास स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज जैसी स्टार प्लेयर्स थीं लेकिन टारगेट हासिल में टीम चूक गई.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
हालांकि, टीम इंडिया ने एक बार इंग्लैंड और एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिताब जीतने का सपना तोड़ चुकी है.अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA Final : महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के लिए ICC का बड़ा एलान, इन अंपायर्स को मिली…
