Home मनोरंजन Amitabh Bachchan और Rajnikanth की फिल्म ‘वेट्टैयन’ का होगा OTT प्रीमियर, नोट कर लें डेट

Amitabh Bachchan और Rajnikanth की फिल्म ‘वेट्टैयन’ का होगा OTT प्रीमियर, नोट कर लें डेट

by Preeti Pal
0 comment
Vettaiyan

Vettaiyan: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आप भी नोट कर लें तारीख.

01 November, 2024

Vettaiyan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, इतने बड़े स्टार्स फिल्म में होने के बावजूद इसे दर्शकों ने खास प्यार नहीं दिया. ऐसे में अब इस फिल्म ने ओटीटी पर उतरने की तैयारी कर ली है. दरअसल, मेकर्स ने ‘वेट्टैयन’ की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Amrita Pritam Sahir Ludhianvi: ख्वाहिशों में लिपटी एक मुकम्मल लव स्टोरी, जो बन गई खूबसूरत अफसाना

कब रिलीज होगी फिल्म

सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर तमिल एक्शन-ड्रामा ‘वेट्टैयन’ 8 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टी.जे. ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, दुशरा विजयन, मंजू वारियर, रितिका सिंह और अभिरामी जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

अलग-अलग भाषा में होगी उपलब्ध

“वेट्टाइयां” भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में डबिंग के साथ उपलब्ध होगा. वहीं, बात करें फिल्म की कहानी के बारे में तो यह एसपी अथियान यानी रजनीकांत की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक मनमौजी पुलिस ऑफिसर है जो अपने काम में किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं करता. वहीं, अगर आप भी रजनीकांत या अमिताभ बच्चन के फैन हैं तो ‘वेट्टैयन’ एक बेहतरीन फिल्म है. अब आप इस फिल्म का मजा घर बैठे उठाने के लिए तैयार हो जाइए.

अमिताभ की अपकमिंग मूवी

बात करें अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो यह जल्द ही वह टी तमिलवनन की अगली फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ में दिखाई देंगे. इस बॉलीवुड ड्रामा मूवी में बिग बी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास अनीस बज्‍़मी की ‘आंखें 2’ और रिभु दासगुप्ता की ‘सेक्शन 84’ जैसी फिल्में भी अमिताभ बच्चन की झोली में हैं.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan- Salman Khan: ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे…’ लो जी, सुन ली राखी की पुकार, फिर धमाल मचाएंगे शाहरुख-सलमान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?