Home मनोरंजन Shahrukh Khan का यह गाना Ranveer Singh के लिए बना सजा, 13 साल की उम्र में स्कूल से होना पड़ा सस्पेंड

Shahrukh Khan का यह गाना Ranveer Singh के लिए बना सजा, 13 साल की उम्र में स्कूल से होना पड़ा सस्पेंड

by Preeti Pal
0 comment
ranveer singh

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने गानों पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सालों पहले शाहरुख खान का एक गान उनके लिए मुसीबत बन गया था.

06 July, 2024

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लाखों दिलों पर राज करते हैं. जल्द ही वह पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सितंबर के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, रणवीर सिंह 06 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक्टर की जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से ढूंढकर लाए हैं.

शाहरुख का गाना बना सजा

जब रणवीर सिंह स्कूल में पढ़ते थे, उस वक्त शाहरुख खान के एक गाने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैया छैया’ बहुत बड़ा हिट हुआ था. ये गाना आज भी हिट है. 13 साल के रणवीर इसी गाने को क्लासरूम में तेज आवाज में बजाकर डांस कर रहे थे. टीचर ने उन्हें इस गाने पर मस्ती करते हुए देख लिया. इसके बाद रणवीर को कुछ दिनों के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया. इस बात का जिक्र रणवीर ने साल 2019 में अपने एक इंटरव्यू में किया था. उस वक्त वह अपनी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का प्रमोशन कर रहे थे.

कपूर फैमिली से कनेक्शन

रणवीर सिंह का असली नाम रणवीर भवनानी है. हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही इसे बदल दिया था. कम ही लोग जानते हैं कि रणवीर सोनम कपूर के कजिन हैं. दरअसल, रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर कजिन हैं. इस नाते वह अनिल कपूर के रिश्तेदार हुए.

इन फिल्मों में मचाएंगे धमाल

बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी लीड रोल में दिखेंगे. यह फिल्म इसी साल 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : मनोरंजन की ताज़ा खबरें, एंटरटेनमेंट मूवी न्यूज़ और बॉलीवुड सिनेमा अपडेट्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?