Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में एक नजर डालते हैं उनके अब तक के करियर पर.
06 July, 2024
Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रणवीर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. अलग-अलग किरदार निभाकर वह कई बार दर्शकों का दिल जीत चुके है.
रणवीर का टैलेंट
दिल्ली के एक जोशीले लड़के से लेकर रणवीर सिंह ने वीर योद्धा तक के किरदार निभाए. पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में उन्होंने चुलबुले लड़के का रोल किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने 2013 में आई फिल्म ‘लुटेरा’ के लिए खूब तारीफ बटोरी. इसी साल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में ‘राम’ का किरदार निभाकर रणवीर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शामिल हो गए.
पेशवा का किरदार निभाकर जीता दिल
रणवीर सिंह के किरदारों पर नजर डालें, तो ‘दिल धड़कने दो’ में उन्होंने ‘कबीर मेहरा’ का करेक्टर प्ले किया. इसके अलावा ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘पेशवा बाजीराव’ का किरदार मुश्किल रोल किया. ‘पद्मावत’ में भी रणवीर का किरदार काफी चैलेंजिंग था.
इन फिल्मों में मचाएंगे नजर
बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रणवीर सिंह की झोली में ‘डॉन 3’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
