Shahrukh Khan to Meet Messi: इस वक्त पूरे देश में फुटबॉल के GOAT लियोनेल मेस्सी की ही बातें हो रही हैं. अब बॉलीवुड के किंग खान भी उनसे मिलने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं.
13 December, 2025
Shahrukh Khan to Meet Messi: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान शनिवार को होने वाले फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेस्सी के मचअवेटिड इवेंट के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ देर रात शहर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर शाहरुख खान हमेशा की तरह अपने खास स्वैग और चार्म में दिखे. ब्लैक टी-शर्ट, सफेद ट्राउजर और जैकेट में उनका कैजुअल लुक फैन्स को खूब पसंद आया. ठंड से बचने के लिए उन्होंने बीनी कैप भी पहन रखी थी. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त शाहरुख ने हाथ हिलाकर फैन्स को ग्रीट भी किया. वहीं, अबराम पूरे टाइम अपने पापा का हाथ थामे चलते नजर आए.
पहले ही दे दी थी खबर
इससे पहले गुरुवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद कन्फर्म किया था कि वो कोलकाता में मेस्सी के GOAT इंडिया टूर, 2025 में शामिल होंगे. उन्होंने लिखा कि, इस बार वो अपनी KKR के बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि चाहते हैं कि पूरा दिन सिर्फ ‘मेस्सी’ के नाम रहे. ये हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं, इसलिए उनका कोलकाता से खास रिश्ता है.
यह भी पढ़ेंः‘भारतीय टीम की जर्सी से सारी परेशानियां…’ टीम की कमान को लेकर बोलीं स्मृति मंधाना
भारत टूर पर मेस्सी
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और वर्ल्ड कप विनर कैप्टन लियोनेल मेस्सी भी मियामी से कोलकाता पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर मेस्सी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े थे. मेस्सी का कोलकाता शेड्यूल काफी बिज़ी रहने वाला है. सुबह से लेकर शाम तक वो कई मीटिंग्स, इंटरैक्शन और खास प्रोग्राम्स में हिस्सा लेंगे. अपने इस टूर के दौरान वो एक्स इंडियन क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे. आपको बता दें कि GOAT इंडिया टूर, 2025 को एक ग्रेंड पैन-इंडिया सेलिब्रेशन की तरह डिजाइन किया गया है. इसकी शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता और हैदराबाद से होगी, मेस्सी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेगे और 15 दिसंबर को ये टूर दिल्ली में पूरा होगा.
राहुल गांधी भी होंगे शामिल
हैदराबाद में होने वाले इवेंट को लेकर भी अच्छी-खासी चर्चा हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी वहां लियोनेल मेस्सी के प्रोग्राम में शामिल होंगे. आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जाएगा, जिसमें सिंगरेनी आरआर9 और अपर्णा-मेस्सी ऑल स्टार्स आमने-सामने होंगी. मैच से कुछ मिनट पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और फुटबॉल लवर रेवंत रेड्डी भी मेस्सी के साथ मैदान में उतरकर बॉल ड्रिब्लिंग करते नजर आएंगे. राहुल गांधी शाम को हैदराबाद पहुंचेंगे और मेस्सी होटल ताज फलकनुमा जाएंगे और मैच देखने के बाद रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस बड़े इवेंट को देखते हुए स्टेडियम में करीब 3,000 सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जा रही है. कुल मिलाकर, मेस्सी का ये भारत टूर स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स, तीनों दुनियाओं को एक मंच पर लाता नजर आ रहा है.
