Home Latest News & Updates कर्नाटक में वोट चोरी का खेल! पूर्व BJP विधायक और बेटों पर SIT का शिकंजा, 5,994 नाम गायब करने का आरोप

कर्नाटक में वोट चोरी का खेल! पूर्व BJP विधायक और बेटों पर SIT का शिकंजा, 5,994 नाम गायब करने का आरोप

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
KARNATAKA POLICE

Karnataka News: कर्नाटक में वोट चोरी के आरोप में भाजपा नेता और उनके बेटों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. SIT ने सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है.

Karnataka News: कर्नाटक में वोट चोरी के आरोप में भाजपा नेता और उनके बेटों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. SIT ने सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनावों में आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने एक पूर्व भाजपा विधायक, उनके बेटे और उनके करीबी सहयोगी सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. बेंगलुरु के प्रथम अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के समक्ष विशेष जांच दल द्वारा दायर आरोपपत्र में 5,994 मतदाताओं के नाम हटाने के प्रयासों का जिक्र है. सीआईडी ​​सूत्रों ने बताया कि आरोप पत्र 22,000 से अधिक पृष्ठों का है, जिसमें मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अपनाई गई कार्यप्रणाली का विस्तृत वर्णन किया गया है.

पिता को झूठे मामले में फंसाया गया

आरोप पत्र में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें आलंद से चार बार के पूर्व भाजपा विधायक सुभाष गुट्तेदार, उनके बेटे हर्षानंद गुट्तेदार, उनके निजी सचिव टिपरुद्र, कलबुर्गी स्थित तीन डेटा सेंटर ऑपरेटर अकरम पाशा, मुकरम पाशा और मोहम्मद अशफाक शामिल हैं. इसके अलावा इस मामले में पश्चिम बंगाल के बापी आद्या की भी संलिप्तता पाई गई है. आद्या इस मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले व्यक्ति थे. उन पर आरोप है कि वे ओटीपी बाजार नामक एक वेबसाइट चलाते थे, जो अमेरिका स्थित एक प्लेटफॉर्म से जुड़ी थी और ओटीपी बाईपास सुविधा प्रदान करती थी. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, एक विशेष अदालत ने पहले सुभाष गुट्तेदार, उनके बेटे और टिपरुद्र को अग्रिम जमानत दे दी थी. शनिवार को हर्षानंद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें और उनके पिता को झूठे मामले में फंसाया गया है.

वोट चोरी के खिलाफ 14 को दिल्ली में कांग्रेस की रैली

इस बीच बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वोट चोरी अभियान के खिलाफ मुहिम बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से शुरू हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि रविवार (14 दिसंबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ एक विरोध रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर के कांग्रेस नेता और 100 से अधिक विधायक इसमें भाग ले रहे हैं. शिवकुमार ने कहा कि वह भी विरोध रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस की कर्नाटक राज्य इकाई के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें राज्य के लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था करनी होगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही हमें हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन हमें लोगों में जागरूकता फैलाने का पूरा भरोसा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है, जबकि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं. हम उनका समर्थन करने के लिए वहां जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः BJP ने कांग्रेस पर लगाया असेंबली को गलत जानकारी का आरोप, कहा- डिनर पॉलिटिक्स पर तुरंत लगाए रोक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?