‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग के बाद आमिर, निर्देशक आरएस प्रसन्ना और आमिर खान फिल्म्स की सीईओ अपर्णा पुरोहित के साथ बातचीत होगी.
Film Festival Melbourne: फिल्म अभिनेता आमिर खान भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न के मुख्य अतिथि होंगे. भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की है कि सुपरस्टार आमिर खान फिल्म महोत्सव के 16वें संस्करण के मुख्य अतिथि होंगे. 14 से 24 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव में भारतीय सिनेमा में आमिर के असाधारण योगदान का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शामिल होगा. खान की हालिया रिलीज ‘सितारे ज़मीन पर’ के इर्द-गिर्द एक स्पॉटलाइट इवेंट भी होगा, जिसमें अभिनेता को एक बास्केटबॉल कोच के रूप में दिखाया गया है.
महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुशः आमिर
फेस्टिवल में ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग के बाद आमिर, निर्देशक आरएस प्रसन्ना और आमिर खान फिल्म्स की सीईओ अपर्णा पुरोहित के साथ बातचीत होगी. आमिर ने कहा कि मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश और रोमांचित हूं. यह एक ऐसा महोत्सव है जो वास्तव में भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि की भावना का जश्न मनाता है. मैं दर्शकों से जुड़ने, अपने कुछ सबसे पसंदीदा कामों को साझा करने और फिल्म की शक्ति का जश्न मनाने वाली बातचीत का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं .
निदेशक मीतू भौमिक ने अभिनेता के कामों को सराहा
उन्होंने कहा कि ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ, फिल्म की टीम ने एक ऐसी कहानी बताने की कोशिश की है, जो संवेदनशीलता व दिल से समावेशिता और तंत्रिका विचलन को गले लगाती है. मैं आभारी हूं कि फिल्म ने इतने सारे लोगों को प्रभावित किया है. मैं मेलबर्न के साथ इस यात्रा को साझा करने और उन कहानियों पर प्रकाश डालने के लिए उत्साहित हूं जो मायने रखती हैं. महोत्सव के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने आमिर को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में सराहा, जिनके काम में हमेशा संवेदनशीलता, गहराई और कहानी कहने के लिए एक निडर प्रतिबद्धता दिखाई देती है. उनकी उपस्थिति निस्संदेह दर्शकों और फिल्म निर्माताओं के लिए महोत्सव के अनुभव को बढ़ाएगी. वह एक कलाकार हैं जिन्होंने सिनेमा को सामाजिक परिवर्तन के लिए एक शक्ति के रूप में इस्तेमाल किया है. उनकी यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है.
ये भी पढ़ेंः Blockbuster Film Of 2015 To Watch : साल 2015 की इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर किया राज, बजट…