Dry Fruit Smoothie Recipe : गर्मी के टाइम में स्मूदी हो या कोल्ड ड्रिंक हर किसी को पसंद होता है. लेकिन आज हम आपके लिए ड्राई फ्रूट्स के सिंपल और बहुत टेस्टी स्मूदी की रेसिपी लेकर आए हैं.
Dry Fruit Smoothie Recipe : ड्राई फ्रूट्स और स्मूदी का कॉम्बिनेशन बेहद लाजवाब होता है. गर्मियों के समय में ये और भी ज्यादा टेस्टी लगते हैं और आपको ठंडक फील कराते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए स्मूदी के सिंपल और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकती हैं. उसे एक नया ट्विस्ट देकर अपने टेस्ट को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकती हैं. ड्राई फ्रूट्स खाने में बेहद सेहतमंद होते हैं और मिनटों में बन सकते हैं.
ड्राई फ्रूट्स स्मूदी बनाने की सामग्री
- कटे हुए केले
- बादाम
- काजू
- अखरोट
- किशमिश
- कोकोनट मिल्क
- इलायची पाउडर
- आइस क्यूब्स
- पिस्ता

यह भी पढ़ें: Cutlet Crispy Recipe : बच्चों के लिए आलू से बनाए ये टेस्टी स्नैक, होटल का टेस्ट भी हो जाएगा फेल; ट्राई करें ये रेसिपी
ड्राई फ्रूट्स स्मूदी बनाने की विधि
ड्राई फ्रूट्स स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले ग्राइंडर में केले, काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट, कोकोनट मिल्क, इलायची पाउडर और आइस क्यूब्स डालकर मिले लें. अब स्मूदी को गिलास में निकाल लें. तैयार बने इस स्मूदी में कटे हुए पिस्ता डालकर इसे गार्निश करें और सर्व करें.