Home मनोरंजन TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ उर्फ गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ उर्फ गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

by Preeti Pal
0 comment
gurucharan

TMKOC actor Missing: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता हैं.

TMKOC actor Missing: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभा चुके एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh missing) कई दिनों से लापता हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि 50 साल के एक्टर के पिता ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.

कई दिनों से हैं लापता

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh missing) के पिता ने पुलिस को बताया कि, गुरुचरण 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे घर से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकले थे, लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और उनका फोन भी नहीं लग रहा था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा एक सूत्र ने कहा- ‘हम ये जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि वास्तव में उनके साथ क्या हुआ है.’

छोड़ दिया था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

गुरुचरण सिंह ने कई सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाया और दर्शकों का प्यार पाया. हालांकि, साल 2013 में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था, लेकिन पब्लिक डिमांड पर उन्हें ‘तारक मेहता’ में वापस लाया गया. इसके बाद गुरुचरण ने साल 2020 में इस कॉमेडी शो से हमेशा के लिए दूरी बना ली थी. उनकी जगह बलविंदर सिंह को ‘रोशन’ के किरदार के लिए कास्ट किया गया था.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?