Bollywood Inspirational Movies: कुछ फिल्मों की सबसे बड़ी खूबी ये होती कि वो सिर्फ लोगों को इंस्पायर नहीं करतीं, बल्कि उनके अंदर कुछ बेहतर करने की आग जगा देती हैं. आज आपके लिए ऐसी ही 6 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
12 July, 2025
Bollywood Inspirational Movies: बॉलीवुड सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया ही नहीं, बल्कि वो आईना है जो सोसाइटी, स्ट्रगल और सपनों को बड़े पर्दे पर उतारता है. कुछ फिल्में होती हैं जो हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो इंसान के अंदर कुछ कर गुज़रने की आग जगा देती हैं. ऐसी इंस्पायरिंग फिल्में लंबे समय तक लोगों के दिल में बसी रही हैं और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए बॉलीवुड की कुछ सबसे इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये फिल्में हर उम्र के लोगों को देखनी चाहिएं.

भाग मिल्खा भाग
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग फरहान अख्तर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फरहान अख्तर ने इस फिल्म में ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का रोल किया था. आज भी ये किरदार यंग लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.

मैरी कॉम
प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कॉम साल 2014 में रिलीज हुई थी. बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक में पीसी ने बड़ा ही शानदार काम किया. ये फिल्म साबित करती है कि मां बनने के बाद भी सपनों को जिया जा सकता है. ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए, खासतौर से महिलाओं को.

इक़बाल
इस लिस्ट में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म इकबाल का नाम भी शामिल है. फिल्म में श्रेयास तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बासु प्रसाद जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. कहानी एक गूंगे बहरे लड़के की है जो इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने का सपना देखता है. इसकी कहानी बताती है कि सिचुएशन कैसी भी हों, अगर जुनून है तो मंज़िल मिल ही जाती है.
यह भी पढ़ेंः Maalik Review: राजकुमार राव ने मचाया पर्दे पर तहलका, ‘मालिक’ बन बैठा बॉलीवुड का नया बॉस

3 इडियट्स
आमिर खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाने वाली ये फिल्म आज भी करोड़ों लोगों की फेवरेट है. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और मोना सिंह भी हैं.

तारे ज़मीन पर
आमिर खान की तारे ज़मीन पर साल 2007 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. कहानी एक बच्चे के नज़रिए से दुनिया देखने की, एक ऐसी दुनिया जिसमें हर बच्चा खास होता है. ये एक इमोशनल कहानी जिसे हर मां-बाप को एक बार तो जरूर देखना चाहिए.

चक दे इंडिया
चक दे इंडिया भी साल 2007 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने महिलाओं की हॉकी टीम के कोच कबीर खान का रोल किया था. ये फिल्म फीमेल हॉकी टीम की जीत की कहानी नहीं बल्कि, उनके आत्मसम्मान की कहानी भी है. शाहरुख खान का सात मिनट वाला डायलॉग आज भी मोटिवेशन देता है.
यह भी पढ़ेंः सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म
