Toxic Teaser Controversy: ‘टॉक्सिक’ फिल्म की टीजर रिलीज होने के साथ इसे मुशकिलों का सामना करना पड़ा रहा है. बोल्ड सीन्स के लिए फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
13 January, 2026
Toxic Teaser Controversy: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ अपने टीजर रिलीज के बाद विवाद में फंस गई है. 9 जनवरी को यश ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस जहां इसे यश के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक मान रहे हैं, वहीं अब इसे महिला आयोग का सामना करना पड़ रहा है. टीजर में दिखाए गए कुछ बोल्ड सीन्स को लेकर कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है और इसके टीजर को हटाने की मांग की है.

CBFC में शिकायत दर्ज
टीजर में बहुत ही बोल्ड और इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं, जिसमें अभिनेत्री साशा ग्रे नजर आती हैं. इस सीन को लेकर आरोप लगाया गया है कि यह अश्लीलता को बढ़ावा देता है और समाज की नैतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इसी को लेकर कनकपुरा तालुक (रामनगर जिला) के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत सीधे सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी को भेजी गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि टीजर में शामिल दृश्य यौन रूप से उत्तेजक और नैतिक रूप से आपत्तिजनक हैं, जिन्हें सार्वजनिक मंच पर दिखाना सही नहीं है.

टीजर हटाने की मांग
शिकायत में यह भी कहा गया है कि ‘टॉक्सिक’ का टीजर बिना किसी उम्र सीमा या चेतावनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुलेआम प्रसारित किया जा रहा है, जिससे बच्चे और किशोर आसानी से इस कंटेंट तक पहुंच बना रहे हैं. इससे नाबालिगों के मानसिक और नैतिक विकास पर असर पड़ता है और यह भारतीय समाज के सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है. सिनेमेटोग्राफ एक्ट, 1952 और सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि केवल फिल्म ही नहीं, बल्कि उसके टीजर और प्रमोशनल सामग्री भी नियमों के दायरे में आती हैं. इसलिए टीजर में ऐसे दृश्य दिखाना नियमों का उल्लंघन है. शिकायत में मांग की गई है कि टीजर की तुरंत हटाया जाए.
महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीएफसी से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पत्र लिखकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि टीजर में दिखाए गए कंटेंट की जांच नियमों के तहत की गई है या नहीं और अब तक इस पर क्या कार्रवाई हुई है. वहीं सीबीएससी ने जवाब दिया है कि यश की फिल्म का कोई भी कंटेंट अभी सर्टिफिकेशन के लिए जमा नहीं किया गया है. फिल्म की टीजर सिर्फ सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसके लिए सेंसर बोर्ड की सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती.

‘टॉक्सिक’ फिल्म की बात करें तो यह यश की यह फिल्म 19 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में नजर आएंगी. अब देखना यह होगा कि विवाद के बीच इस फिल्म के सीन्स को हटाया जाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Box Office के नए ‘बाहुबली’ बने Ranveer Singh, तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड; अब टार्गेट पर दंगल!
