Varun Dhawan on Being Trolled: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयारा है. हालांकि, इसी फिल्म को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. आप भी जानें क्या है पूरा मामला.
21 January, 2026
सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी अजीब है. यहां कभी किसी को सिर आंखों पर बैठाया जाता है, तो कभी पल भर में ट्रोलिंग करके उसका मज़ाक बनाया जाता है. अब इसी ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय वरुण धवन. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर वरुण इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि, वो सिर्फ पॉजिटिव चीज़ों को लेकर चर्चा में नहीं हैं. दरअसल, हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का गाना “घर कब आओगे” रिलीज हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग वरुण के एक्सप्रेशंस और उन्हें फिल्म में कास्ट होने पर सवाल उठाने लगे.

काम बोलेगा
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब वरुण धवन से इस ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से जवाब दिया. एक्टर ने कहा कि वो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते. उनका मानना है कि बाहरी शोर को अनसुना करना जरूरी है ताकि आप अपने काम पर फोकस कर सकें. मैं कितनी मेहनत करता हूं, ये आपको इस शुक्रवार को पता चल जाएगा. वहीं, वरुण धवन का कहना है कि वो एक ऐसे स्कूल से आते हैं जहां सिखाया जाता है कि कलाकार का काम ही उसकी सबसे बड़ी आवाज होनी चाहिए. वो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के बजाय एक अच्छी फिल्म बनाने में यकीन रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः OTT पर लगेगा थ्रिलर का तड़का, ये 5 नई फिल्में उड़ा देंगी नींद, रिमोट को हाथ भी नहीं लगा पाएंगे आप
मेजर होशियार सिंह
1997 में रिलीज़ हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल में वरुण धवन परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं. ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्मों में अपनी सीरियस एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले वरुण के लिए एक फौजी का रोल निभाना बड़ा चैलेंजिंग था. उन्होंने ये भी कहा कि, बहुत से लोगों को लगता था कि वो इस रोल को ठीक से नहीं निभा पाएंगे, लेकिन उन्होंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया और इसके लिए खूब मेहनत की.

अहान शेट्टी का नया अंदाज़
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी नज़र आएंगे. अहान इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. अहान ने कहा कि ‘बॉर्डर’ जैसी विरासत से जुड़ना एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर अपने पिता सुनील शेट्टी के सपोर्टिव कमेंट्स पर अहान ने कहा कि एक पिता होने के नाते वो अपने बेटे का साथ दे रहे हैं.

फ्राइडे का इंतज़ार
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी हैं. ‘बॉर्डर 2’ आने वाले शुक्रवार यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को निधि दत्ता, जेपी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. उम्मीद है कि पहले वीकेंड तक ही ‘बॉर्डर 2’ अपनी लागत निकाल लेगी. हालांकि, इन्हीं 3 दिनों में फिल्म की किस्मत भी तय हो जाएगी.
News Source: Press Trust of India
यह भी पढ़ेंः 40 साल का वो सितारा जो अब खुद बन चुका है एक तारा! जानें Sushant Singh Rajput के अनसुने किस्से
