New Thriller Movies on OTT: अगर आपक भी थ्रिलर कंटेंट देखने का शौक रखते हैं, तो आज आपके लिए जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
20 January, 2026
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं जो कुर्सी से चिपके रहने पर मजबूर कर दें और दिल की धड़कनें बढ़ा दें, तो आपके लिए नई लिस्ट लाए हैं. जिओ हॉटस्टार पर कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्में आई हैं जिन्हें देखते हुए आप पॉज बटन दबाना भूल जाएंगे. एडवेंचर, खतरनाक ट्विस्ट और एक्शन से भरपूर ये फिल्में आपके वीकेंड को जबरदस्त और एंटरटेनिंग बना देंगी. ऐसे में बिना देर किए आप भी लिस्ट पर एक नज़र डाल लें.

सिनर्स
सुपरनेचुरल हॉरर के शौकीनों के लिए ‘सिनर्स’ एक बेहतरीन तोहफा है. इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार माइकल बी जॉर्डन डबल रोल में हैं. फिल्म की कहानी 2 ऐसे भाइयों की है जिनका पास्ट क्राइम से भरा हुआ है. दोनों अपनी जिंदगी को एक नई शुरुआत देने के लिए पुराने शहर वापस लौटते हैं. लेकिन जैसे ही वो घर पहुंचते हैं, उनका सामना एक ऐसी शक्ति से होता है जो उनके बुरे सपनों से भी ज्यादा डरावनी है.

नोबडी 2
हच मैंसेल एक बार फिर अपनी पुराने अंदाज़ में लौट आए हैं. पहली फिल्म के चार साल बाद की ये कहानी दिखाती है कि कैसे हच अपने करोड़ों के कर्ज को चुकाने के लिए द बारबर नाम के आदमी के लिए काम करता है. काम के दबाव के बीच वो अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए एक छोटे से कस्बे में छुट्टियां मनाने जाता है. मगर किस्मत उससे कुछ और ही चाहती थी. उसका पास्ट वहां भी पीछा नहीं छोड़ता.

यह भी पढ़ेंःसच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़
जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ
स्कार्लेट जोहानसन और जोनाथन बेली स्टारर ये फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ के 5 साल बाद की कहानी है. जोरा बेनेट की लीडरशिप में एक टीम एक ऐसी जगह जाती है जहां इंसानों का जाना मना है. मकसद है डायनासोर का डीएनए हासिल करना, जिससे दिल की बीमारियों की दवा बनाई जा सके. मगर वो फंस जाते हैं और उन्हें पता चलता है कि वहां कुछ ऐसे एक्सपेरिमेंट हुए हैं जो फेस हो गए थे. अब ये जंग सिर्फ मिशन की नहीं, बल्कि जान बचाने की भी है.

टेक कवर
स्नाइपर सैम लॉर्ड अपने बॉस के लिए एक आखिरी काम करने के लिए राजी होता है. पर उसे क्या पता था कि जिस पर वो भरोसा कर रहा है, वही धोखा दे देगा. ‘टेक कवर’ एक ऐसी फिल्म है जहां एक सिपाही मौत के जाल में फंस जाता है. चारों तरफ से घिरे होने के बावजूद सैम को न सिर्फ खुद को बचाना है, बल्कि मासूम लोगों की जान भी बचानी है.

एलियन: रोमुलस
हॉरर-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की ये 7वीं फिल्म सस्पेंस और डर का असली डोज़ देती है. स्पेस जाने के लिए निकले कुछ नौजवान गलती से एक खतरनाक जीव को आजाद कर देते हैं. फिर एक स्पेस स्टेशन पर शुरू होती है जिंदगी और मौत की लुका-छिपी. फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जो आपको हैरान कर देंगे.
यह भी पढ़ेंः Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज
