Zubeen Garg Funeral : बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनके मौत से फैन्स को तगड़ा झटका लगा है.
Zubeen Garg Funeral : बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन गर्ग इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनके अचानक निधन से फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. सिंगर पंचतत्व में विलीनहो गए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी सिंगर को अपना आखिरी सलाम दिया है. जुबिन का पार्थिव शरीर को असम लाया गया, जिसके बाद गुवाहाटी में उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में प्रशंसक उमड़े. उनका अंतिम संस्कार असम के कमरकुची गांव, उत्तरी कैरोलिना में किया जा रहा है. अंतिम संस्कार में भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही है. ट
कैसे हुए मौत?
जानकारी की मानें तो गायक सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे, तभी वे समुद्र में गिर गए. उन्हें बचा लिया गया और ICU में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई.
कई लोग हुए शामिल
कड़ी धूप में भी लोग सिंगर जुबिन गर्ग पार्थिव शरीर के दर्शन के इंतजार में खड़े नजर आए. इस दौरान कई दिग्गज उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इनमें किरेन रिजिजू, सीएम हिमंता की मौजूदगी रही. इसके साथ ही अंतिम संस्कार के दौरान गायक पापोन भी नजर आए. उन्होंने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत, PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया दुख
रोती-बिलखती नजर आई पत्नी
गायक जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई देते हुए उनकी पत्नी पास खड़ी रोती-बिलखती रहीं. इस दौरान उन्होंने अपने पति को आखिरी बार दुलारा.
राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए जुबिन
यहां पर बता दें कि जुबिन गर्ग की बॉडी को कमार्कुची शमशान भूमि में ले जाया गया. इस दौरान हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा, यूनियन मिनिस्टर किरेन रिजिजू और गर्ग फैमिली और दोस्तों के साथ-साथ कई नामचीन लोगों ने उनके अंतिम संस्कार से पहले सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की. जुबिन गर्ग को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. असम पुलिस ने शववाहक के रूप में काम किया, हाइवे पर उनके पार्थिव शरीर को शमशान भूमि की तरफ ले जाते हुए गन से सलामी दी गई.
यहां से हुए फेमस
बता दें कि जुबिन का जन्म साल 1972 में मेघालय में हुआ था. साल 2006 में उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ गाया जिसने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद से उन्हें कई बॉलीवुड हिट फिल्मों में गाना गाने का मौका मिला. इनमें सुबह सुबह और क्या राज है शामिल हैं. जुबिन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और संगीत उद्योगों में काम किया.
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग के निधन से सदमे में बॉलीवुड, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान; CM ने दी श्रद्धांजली
