Home पर्यावरण ‘डंकी’ के बाद, OTT प्लेटफार्म पर लगी फिल्मों की लाइन

‘डंकी’ के बाद, OTT प्लेटफार्म पर लगी फिल्मों की लाइन

by Rashmi Rani
0 comment
films started on OTT platform

18 Feb 2024

जल्द OTT पर रिलीज़ होंगी ये फिल्में

आज के समय में लोग टीवी से हट कर OTT PLATFORMS की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, 14 फरवरी को बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही दर्शक 4 और फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है। इनमें हनुमान, द केरल स्टोरी, फाइटर और हिंदी में सलार का नाम शामिल है। आईये जानते हैं क्या होगी इन फिल्मों की रिलीज़ डेट….

सलार

16 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर सलार: पार्ट 1 का हिंदी वर्जन रिलीज किया गया। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। साथ में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी हैं। यह एक एक्शन फिल्म है।

हनुमान

ऑडियंस में फिल्म हनुमान को लेकर एक अलग एक्साइटमेंट देखने को मिला है। यह 2024 की एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय राय और वेनेला किशोर के साथ तेजा सज्जा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2 मार्च 2024 को Zee5 पर रिलीज होगा।

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज़ का लोग काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। ये फिल्म 16 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है। बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ओटीटी पर भी खूब देखी जा रही है।

फाइटर

फाइटर फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड मूवी है। फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 21 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?