Bridges Collapsed : बिहार के सिवान में बुधवार को एक साथ 2 पुल गिर गए. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पिछले 15 दिनों में यह 7वीं घटना है.
03 July, 2024
Bridges Collapsed In Bihar : बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला सिवान से सामने आया है. यहां एक नहीं बल्कि 2 पुल गिर गए. एक ओर महाराजगंज के पास धमही नदी पर बना पुल ढह गया तो दूसरी ओर नौतन सिकंदरपुर गांव के पास गंडकी नदी पर बना पुल भरभराकर गिर गया. पिछले एक पखवाड़े दौरान बिहार में पुल गिरने की यह 7वीं घटना है.
प्रभुनाथ सिंह के फंड से बना था पुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही पुल काफी पुराने थे और उनकी कभी भी मरम्मत नहीं हुई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों ही पुलों को तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के सांसद निधि फंड से बनाया गया था. लोगों ने बताया कि पुलों की हालत काफी जर्जर थी. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया बनने के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं की गई, इसलिए यह गिर गया. पुल के ढह जाने के कारण आवाजाही ठप हो गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
मामले की हो रही जांच
ग्रामीणों की मानें तो मिट्टी कटाव के कारण ही पुल गिर रहे हैं. वहीं, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पुल क्यों गिरा? इसके सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ब्लॉक के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
