Home मनोरंजन 60 साल के हुए Shahrukh Khan, दिल्ली के राजेन्द्र नगर से लेकर दुनिया के King of Hearts बनने तक की कहानी

60 साल के हुए Shahrukh Khan, दिल्ली के राजेन्द्र नगर से लेकर दुनिया के King of Hearts बनने तक की कहानी

by Preeti Pal
0 comment
60 साल के हुए Shahrukh Khan, दिल्ली के राजेन्द्र नगर से लेकर दुनिया के King of Hearts बनने तक की कहानी

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर, 2025 को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आज बादशाह के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

02 November,2025

Shahrukh Khan Birthday: कहानी एक ऐसे स्टार की, जिसने जिंदगी भी फिल्मी अंदाज़ में जी.कहते हैं, कुछ लोग फिल्मों में आते हैं, और कुछ खुद फिल्म बन जाते हैं. शाहरुख खान उन्हीं नामों में से हैं जिन्होंने पर्दे और उसके बाहर एक इमोशन का रूप ले लिया है. अब, जब बॉलीवुड के बादशाह 60 साल के हो रहे हैं, तब पूरी दुनिया ना सिर्फ एक सुपरस्टार का, बल्कि एक जज़्बे का जश्न मना रही है. दिल्ली के राजेन्द्र नगर की गलियों से निकला ये लड़का, जिसने कम उम्र में मां-बाप दोनों को खो दिया, कभी नहीं टूटा. उसने दर्द को अपनी ताकत बनाया और कैमरे के सामने वो चमक दिखाई, जो आने वाले दशकों तक बॉलीवुड की पहचान बन चुकी है.

टीवी से फिल्मों तक

1988 में ‘फौजी’ सीरियल से शुरू हुई शाहरुख खान की कहानी में अब तक 100 से ज़्यादा फिल्में जुड़ चुकी हैं. पहले ‘फौजी’ के अबिमन्यु राय ने घर-घर में जगह बनाई और फिर ‘सर्कस’, ‘दिल दरिया’ और ‘इडियट’ जैसे शोज़ ने दिखाया कि ये लड़का सिर्फ एक्ट नहीं करता, बल्कि एक्टिंग को जीता है. टीवी पर जलवा दिखाने के बाद साल 1992 में शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिर उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया. ‘बाज़ीगर’ और ‘डर’ के एंटी-हीरो कैरेक्टर्स ने दिखा दिया कि शाहरुख खान किसी फ्रेम में फिट नहीं होते, बल्कि वो खुद फ्रेम बनाते हैं.

रोमांस का नया चेहरा

1995 में रिलीज हुई थी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. इसके बाद राज मल्होत्रा बन गया हर लड़की का ड्रीम बॉय. आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में वो फिल्म चलती है और उसके साथ चलता है वो दौर, जब शाहरुख खान हर लड़की के दिल के ‘राज’ बन गए थे. इसके बाद ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘परदेस’, ‘यस बॉस’ जैसी फिल्मों ने बताया कि मोहब्बत का दूसरा नाम है शाहरुख खान. फिर 2000 में जब एक नई सदी की शुरुआत हुई तब शाहरुख खान की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘जोश’, ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. इसके बाद ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर ज़ारा’, ‘मैन हूं ना’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स ने शाहरुख खान को सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि मेगास्टार बना दिया.

किंग खान का जादू

बॉलीवुड के किंग बनने के बाद शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के साथ मिलकर साल 2004 में Red Chillies Entertainment नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई, जिसने इंडस्ट्री में प्रोडक्शन और VFX के मायने बदल दिए. साथ में ‘स्वदेश’ के शांत NIR से लेकर ‘चक दे इंडिया’ के सीरियस कोच और ‘ओम शांति ओम’ के रेट्रो रोमेंटिक बॉय तक, शाहरुख खान ने हर किरदार में जान डाल दी. फिर माई नेम इज खान (My Name Is Khan) में उनकी एक्टिंग ने बॉर्डर पार भी लोगों के दिल जीत लिए. इसके बाद ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने उन्हें एक ऐसा एंटरटेनर बना दिया, जिसका जादू कभी पुराना नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः Baahubali The Epic की गूंज से थर्राया बॉक्स ऑफिस! The Taj Story ने दिखाई अपनी चमक, जानें बाकी फिल्मों का भी हाल

किंग की वापसी

हां, बीच में कुछ सालों तक उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती रहीं. लेकिन ब्रेक के बाद साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों ने थिएटर्स में तूफान ला दिया. दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज़्यादा कमाए और शाहरुख को एक बार फिर सुपरस्टार की कुर्सी पर बिठा दिया. उसी साल रिलीज़ हुई ‘डंकी’ में लोगों को एक बार फिर वही सेंसटिव शाहरुख दिखा, जो कभी 90s में दिखता था. फिर 2025 में ‘जवान’ के लिए उन्हें मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जो किंग खान के करियर का सबसे खूबसूरत पल था.

रियल लाइफ

गौरी खान के साथ शाहरुख खान की लव स्टोरी बॉलीवुड की फेवरिट स्क्रिप्ट है. तीन बच्चों, आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ उनकी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री की ‘रॉयल फैमिली’ कही जाती है. जहां बड़े बेटे आर्यन ने डायरेक्शन में कदम रखकर खुद को साबित किया, तो वहीं, सुहाना एक्टिंग में और अबराम तो पापा की तरह कैमरा देखते ही स्टार वाली फील देते हैं. फिर जब शाहरुख खान आज भी अपनी बाहें फैलाकर कोई रोमांटिक डायलॉग बोलते हैं, तो लाखों दिलों की धड़कनें रुक जाती हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’, जिसमें वो बेटी सुहाना और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. ‘किंग’ पहले से ही 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. कहा जा सकता है कि शाहरुख खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की फीलिंग हैं. वो याद दिलाते हैं कि, सपने सिर्फ देखे नहीं जाते, बल्कि वो पूरे भी हो सकते हैं. 60 की उम्र में भी उनका जादू पहले की तरह की बरकरार है. वैसे भी, शाहरुख खान खुद कहते हैं कि, ‘मैं सिनेमा से बना हूं और सिनेमा मुझसे’. सच कहते हैं.

यह भी पढ़ेंः खाने, फिल्मी किस्सों और ठहाकों से सजेगी Kapoor Family की डायनिंग टेबल, जानें कब और कहां देख पाएंगे Dining With The Kapoors

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?